भाजपा की विकास यात्रा दूसरी तरफ जनता त्रस्त मूलभूत सुविधाएं के लिए ग्रामीण है वंचित विकास की खुली पोल... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Tuesday, February 14, 2023

भाजपा की विकास यात्रा दूसरी तरफ जनता त्रस्त मूलभूत सुविधाएं के लिए ग्रामीण है वंचित विकास की खुली पोल...




रेवांचल टाइम्स मंडला - आदिवासी बाहुल्य जिला सहित पूरे प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी विकास यात्रा मुहीम चला गांव गांव विकास करने का ढिढोंरा पीट रही सरकार की विकास की जमीनी हकीकत पोल खोलती नजर आ रही है जिसका जीता जागता उदाहरण विकासखंड बीजाडांडी अंतर्गत मानिकसरा से पिंडरई लगभग 15कि मी इसमें आधा दर्जन गांव के लोग निवास करते है! मानिक सरा से बीजाडांडी यह सड़क चौबीसो घंटा आवाजाही रहती है जनपद से लेकर स्वास्थ्य विभाग हर एक विभाग के लिए यही मार्ग है !लेकिन बरगांव रोड 4किमी उखड़ गई है गिट्टी बाहर निकल कर गाड़ी के टायर कि चपेट में में आने से छिटक कर लोग घायल हो रहे है इस सड़क से रेंगझोरी तिंसई खनोरा सांगवा मलधा पिंडरई कि अवाम का आना जाना होता है।

No comments:

Post a Comment