रेवांचल टाईम्स - आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला के विकास खण्ड घुघुरी ग्रामीण अंचल ग्राम देवहारा (बम्हनी ) मंडला जिले से जाकर सोनभद्र( उत्तर प्रदेश )नार्दन कोलफील्ड लिमिटेड सिंगरौली मैं नौकरी कर रहे हैं संत कुमार मार्को को हिंद मजदूर सभा एंड फेडरेशन दूधिचुआ परियोजना का बी एन सिंह एरिया अध्यक्ष एवं अशोक पांडे महामंत्री मोहित सिंह सचिव सीपी उपाध्याय एवं साथ में सैकड़ों कर्मचारियों की उपस्थिति में अध्यक्ष नियुक्त किया गया यह खबर लगते ही गांव घर में खुशियां हर्षोल्लास से लोग झूम उठे अपने गांव के एवं क्षेत्र के लोगों में काफी खुशी का माहौल रहा सब लोगों को कहना था की छोटा सा गांव का रहने वाला किसान का बेटा आज उत्तर प्रदेश में रहकर अपनी काबिलियत से परियोजना के मजदूर सभा का अध्यक्ष बना हम सबके लिए गांव देवहारा एवं मंडला जिले नाम रोशन हुआ यह बड़ी गर्व की बात है
मार्को का खासियत :-
2007 की एनसीएल मैं ऑल इंडिया परीक्षा पास कर टेक्नीशियन के पद पर नौकरी के दौरान अधिकारी कर्मचारी संगठन में समाजसेवी कार्यस्थल जिले में निशुल्क कोचिंग सेंटर चलाते हैं जिसमें 50 से 60 छात्र-छात्राएं 10वीं 12वीं कॉलेज के प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए निशुल्क शिक्षा प्राप्त करते हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं उन्हीं को निशुल्क कोचिंग सेंटर में प्रवेश मिलता है
इनकी व्यक्तिगत छवि आचार विचार कार्य कुशलता ईमानदारी की परिणाम है जो की त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 मैं इनके पत्नी मुन्नी मार्को जनपद सदस्य एवं भतीजा हरिचंद मार्को सरपंच से निर्वाचित हुए हैं
इनका कहना है :-
मैंने लोगों के भुखमरी, गरीबी, लाचारी, शोषण बेरोजगारी को बहुत नजदीकी से देखा है इसलिए मुझे बहुत दुख होता है समाज के लिए और इसका मुख्य कारण पढ़े-लिखे नहीं होना
मैं चाहता हूं कि मेरे क्षेत्र एवं जिले के पढ़ने वाले बच्चे उच्च शिक्षण संस्थानों में शिक्षा प्राप्त करें और इंजीनियर डॉक्टर वकील जज कलेक्टर अधिकारी बने मेरी हर सफलता का कारण मेरा जिद है जब तक में हासिल नहीं कर लेता तब तक उस काम पर डटे रहता हूं
मेरा प्रेरणास्रोत माता -पिता और वरिष्ठ सामाजिक बुद्धिजीवी एवं सहपाठी है जो हमेशा मैं सुझाव मानता हूं
संत कुमार मार्को (अध्यक्ष एचएमएस.)
No comments:
Post a Comment