रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले के विकास खण्ड नैनपुर नगर में लगातार अपराध रुकने का नाम नही ले रहा है । चाहे वह अपराध किसी भी स्तर का हो मगर नगर की पुलिस प्रशासन अपराध रोकने में सुस्त नजर आ रही ही है। वही नैनपुर नगर भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता कुलदीप डोगरे जो रेलवे मंगल भवन के पास मारपीट करते हुए किसी धारदार हथियार से प्राण- घातक हमला कर आरोपी तौफिक उर्फ शालू अली के द्वारा गंभीर रूप से घायल कर दिया गया है। जिन्हें कुलदीप डोगरे के द्वारा और आस पास खड़े लोगों ने हॉस्पिटल पहुँचाया और नैनपुर पुलिस थाने में शिकायत की गई है। जिसमें आरोपी तौफिक उर्फ शालू अली के विरुद्ध धारा 323,324,294,506,34 एसटी/एससी 3(1) (द), 3(1)(ध) 3(2)(va) के तहत अपराध दर्ज किया गया है। वही जानकारी के अनुसार आरोपी को नैनपुर नगर में फर्जी पत्रकार भी बताया जा रहा हैं। जिसको दूसरे अन्य लोग का संरक्षण मिला हुआ जिसके कारण उसके हौसले बुलंद थे और उसने घटना कर दी वही भाजपा कार्यकर्ता वर्तमान में नैनपुर अस्पताल में भर्ती है जिसका इलाज जारी है।
वही नगर भा.ज.पा. नैनपुर आरोपी को पकड़ कर कड़ी कार्यवाही करने की मांग करती है।
इनका कहना है कि...
भाजपा नेता के ऊपर हमला करने की शिकायत प्राप्त हुई है शिकायत की जांच करते हुए विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कल लिया है जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा...
दुर्गा प्रसाद नगपुरे
निरीक्षक नैनपुर मंडला
No comments:
Post a Comment