गिठार एवं मलपहरी की विकास यात्रा में सम्मिलित हुए केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Friday, February 10, 2023

गिठार एवं मलपहरी की विकास यात्रा में सम्मिलित हुए केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते




 

मण्डला 10 फरवरी 2023

            मोहगांव विकासखंड के ग्राम गिठार एवं मलपहरी में आयोजित विकास यात्रा में सहभागिता करते हुए केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने स्वीकृत निर्माण कार्यों का भूमिपूजन तथा पूर्ण हो चुके कार्यों का लोकार्पण किया। इस दौरान श्री कुलस्ते ने जनसामान्य से चर्चा करते हुए शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी ली तथा ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य शिव पूसाम, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष रूपेन्द्र खड़गरे सहित अन्य जनप्रतिनिधि, संबंधित अधिकारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

 

विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं शिलान्यास

 

            इस अवसर पर केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री द्वारा 21.75 लाख रूपए से होने वाले 4 निर्माण कार्यों का भूमि पूजन तथा 27 लाख रूपए की लागत से बने 2 निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया तथा ग्राम गिठार में प्रधानमंत्री आवास के हितग्राही पुष्पकुमार का गृहप्रवेश कराया। श्री कुलस्ते ने मोहगांव माल में 1 करोड़ 65 लाख 61 हजार की लागत से बनने वाले डॉक्टर्स एवं स्टॉफ कॉलोनी का लोकार्पण किया। उन्होंने उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोहगांव के खेल मैदान के लिए 13.36 लाख के कार्यों का भूमिपूजन भी किया।

 

इन ग्रामों में भी निकली विकास यात्रा

           

            10 फरवरी को विकास यात्रा बरौंची, भावल, राता, जेवरा, कटंगी, खम्हेरखेड़ा आदि ग्रामों में पहुंची। ग्रामीणजनों ने विकास यात्रा का उत्साहपूर्वक स्वागत किया। उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं परिषद के सदस्यों ने ग्रामीणों को शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही ग्रामीणों की समस्याओं को चिन्हित कर उनके निराकरण की पहल की गई। ग्राम पंचायत राता में आयोजित विकास यात्रा में चेकडैम, पुलिया निर्माण, नाडेप निर्माण आदि कार्यों का भूमिपूजन किया गया। विकास यात्रा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए दीवारलेखन का कार्य भी किया जा रहा है। इस दौरान विभिन्न प्रकार के जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। यात्रा में ग्रामीणजनों के अतिरिक्त जनअभियान परिषद, प्रस्फुटन समितियों के सदस्यों ने भी सहभागिता की।

No comments:

Post a Comment