मेरा भी पक्का घर होगा मैंने कभी सोचा नहीं था - सुमेरीलाल - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Friday, February 10, 2023

मेरा भी पक्का घर होगा मैंने कभी सोचा नहीं था - सुमेरीलाल




प्रधानमंत्री आवास योजना से गाँवों की बदल रही तकदीर

 

मण्डला 10 फरवरी 2023

            प्रधानमंत्री आवास योजना से गांवों की तस्वीर बदल रही है। मंडला जिले के ग्राम बस्तरीझर निवासी सुमेरीलाल कहते हैं कि वे एक गरीब मजदूर हैं। सुमेरी पहले एक कच्चे घर में रहते थे जिसमें बरसात के दिनों में पानी का रिसाव होता था। बारिश के दौरान परिवार के सदस्यों को हमेशा विषैले कीड़ों का भय बना रहता था। हर साल बरसात से पहले घर के मरम्मत में बहुत मेहनत और पैसा खर्च होता था। गरीबी के कारण पक्का घर बनाने के बारे में कभी सोचा नहीं था किन्तु अब प्रधानमंत्री आवास योजना के कारण पक्का घर बनकर तैयार हो गया है।

            सुमेरीलाल बताते हैं कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए मुझे चयनित किया गया है तथा मुझे 1 लाख 30 हजार रूपए की राशि व 95 दिवस का मजदूरी भुगतान दिया गया। इसके अलावा मुझे शासन की अन्य योजनाओं जैसे- विद्युत कनेक्शन, उज्ज्वला गैस, शौचालय निर्माण, नल कनेक्शन का लाभ भी मिला है। अब सभी आधारभूत सुविधाओं के कारण कृषि, मजदूरी कर अपना एवं अपने परिवार का अच्छे से पालन-पोषण कर पा रहा हूं। इस प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए मैं मुख्यमंत्री और अपने पंचायत को धन्यवाद करता हूं जिनके कारण मुझे शासन की अनेक महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ मिला है।

No comments:

Post a Comment