प्रधानमंत्री आवास योजना से गाँवों की बदल रही तकदीर
मण्डला 10 फरवरी 2023
प्रधानमंत्री आवास योजना से गांवों की तस्वीर बदल रही है।
मंडला जिले के ग्राम बस्तरीझर निवासी सुमेरीलाल कहते हैं कि वे एक गरीब मजदूर हैं।
सुमेरी पहले एक कच्चे घर में रहते थे जिसमें बरसात के दिनों में पानी का रिसाव
होता था। बारिश के दौरान परिवार के सदस्यों को हमेशा विषैले कीड़ों का भय बना रहता
था। हर साल बरसात से पहले घर के मरम्मत में बहुत मेहनत और पैसा खर्च होता था।
गरीबी के कारण पक्का घर बनाने के बारे में कभी सोचा नहीं था किन्तु अब
प्रधानमंत्री आवास योजना के कारण पक्का घर बनकर तैयार हो गया है।
No comments:
Post a Comment