हिंदू धर्म में प्रत्येक देवी-देवता का अपना महत्व है और इनको प्रसन्न करने के लिए अलग-अलग वार समर्पित किए गए हैं. जैसे शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी को समर्पित है और इस दिन इनकी विधि-विधान से पूजा की जाती है. मां लक्ष्मी का दूसरा नाम धन की देवी है और जिस घर में यह वास करती हैं वहां धन संबंधी समस्याएं कभी नहीं आती. उस घर में किसी अन्य प्रकार की समस्या भी प्रवेश नहीं करती. अगर आप जीवन में कुछ समस्याओं से जूझ रहे हैं या धन प्राप्ति की कामना रखते हैं तो शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी का पूजन करने के साथ ही कुछ उपाय भी अवश्य अपनाएं.
शुक्रवार के उपाय
- धन प्राप्ति की कामना रखते हैं तो शुक्रवार के दिन किसी ऐसी जगह पर जाएं जहां मोर नृत्य करते हैं. फिर उस स्थान से थोड़ी सी मिट्टी लाकर एक लाल रंग के कपड़ै में बांधकर किसी पवित्र स्थान पर रखें और रोजाना उसका पूजन करें. ऐसा करने से आपको धनलाभ होगा.
- घर में सुख-समृद्धि और खुशियां पाना चाहते हैं तो शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी का पूजन करते समय उन्हें मोगरे का इत्र अवश्य अर्पित करें. इसके अलावा गुलाब का इत्र अर्पित करना भी लाभकारी होती है. वहीं मानसिक शांति के लिए मां लक्ष्मी को केवड़े का इत्र अर्पित करें. ऐसा करने से सुख-समृद्धि और मानसिक शांति का आशीर्वाद मिलेगा.
- अगर आप चाहते हैं कि आपके घर पर हमेशा मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहे तो इस बात का विशेष ध्यान रखें कि शुक्रवार के दिन सुबह-सुबह सबसे पहली रोटी मां गाय को खिलाएं. इसके बाद ही घर के अन्य लोग भोजन ग्रहण करें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और अपनी कृपा बरसाती हैं.
- धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मां लक्ष्मी किसी भी घर में शाम के समय प्रवेश करती हैं और इसलिए ध्यान रखें कि शाम के समय कभी घर में अंधेरा न होग. शाम होते ही घर की सभी लाइट्स जला और रोशनी कर दें.
- मां लक्ष्मी की कृपा पाना चाहते हैं तो घर की साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखें. लेकिन भूलकर कर भी शाम के समय घर में झाड़ू न लगाएं. क्योंकि ऐसा करने से मां लक्ष्मी नाराज होकर घर से बाहर चली जाती हैं.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई सभी जानकारियां सामाजिक और धार्मिक आस्थाओं पर आधारित हैं.
रेवांचल टाईम्स इसकी पुष्टि नहीं करता. इसके लिए किसी एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
No comments:
Post a Comment