जिला खनिज विभाग का भ्रष्टाचार चरम सीमा पर बृजेश सिंह राजपूत ने लगाया जिला खनिज अधिकारी पर संगीन आरोप..... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Friday, February 24, 2023

जिला खनिज विभाग का भ्रष्टाचार चरम सीमा पर बृजेश सिंह राजपूत ने लगाया जिला खनिज अधिकारी पर संगीन आरोप.....




 जिला खनिज अधिकारी रामकिशोर खातरकर ने दो लाख रूपए की मांगी रिश्वत.....

दैनिक रेवांचल टाइम्स सिवनी -  मारबोडी निवासी बृजेश सिंह राजपूत ने प्रेसनोट जारी कर जिला खनिज अधिकारी पर 2 लाख के रिश्वत मांगने का संगीन आरोप लगाते हुए बताया कि मेरे द्वारा ग्राम पंचायत मारबोडी राजस्व निरीक्षक मंडल बंडोल जिला सिवनी में स्थित भूमि खसरा नंबर 699 रकवा 30.470 हेक्टेयर में से 1.90 हेक्टेयर भूमि में नवीन उत्खनी पट्टा हेतु आवेदन किया गया था, जिसमें दिनांक 15-01- 2019 में पंचायत स्तर से लेकर समस्त विभागों की अनुमति सहित कार्यालय कलेक्टर (खनिज शाखा) में सैद्धांतिक अनुमति की मंजूरी स्वीकृति मिल चुकी है। अनुमति के बाद वर्ष 2020-21 में कोरोना महामारी के चलते एवं मेरा व्यक्तिगत स्वास्थ खराब होने के चलते मेरे द्वारा 30-08-2022 को पुनः खनिज उत्खनी पट्टा हेतु अंतिम अनुमति के लिये जिला कलेक्टर कार्यालय (खनिज शाखा) में आवेदन दिया गया। आवेदन दिनांक से आज दिनांक तक खनिज अधिकारी  रामकिशोर खातरकर के द्वारा आये दिन नये नये बहाने बनाकर मुझे भटकाते रहे। मैं जब भी कार्यालय जाता तो मुझे बोलते कि आप मरकाम बाबू या सुरेन्द्र बिजोरिया से बात कर लीजिये । मैने पहले मरकाम बाबू जो खनिज शाखा में ही काम करते हैं मिला तो उन्होने मुझे खनिज अधिकारी के नाम से दो लाख रुपये जमा करने को कहा। फिर मै सुरेन्द्र बिजोरिया नामक व्यक्ति के पास गया। सुरेन्द्र बिजोरिया जिला खनिज शाखा में किसी पद पर कार्य नहीं करता, बल्कि जिला खनिज अधिकारी का लेनदेन करने वाला ऐजेन्ट है। मैने जिला खनिज अधिकारी  खातरकर कहने पर जब सुरेन्द्र बिजोरिया से सम्पर्क किया तो उसने मुझे सीधे तौर पर खनिज अधिकारी रामकिशोर खातरकर के नाम से उनके कहने पर रुपये दो लाख (2,00,000/- रुपये) जमा करने को बोला। मैने रुपये देने से मना किया तो मुझे अपरोक्ष रुप से जिला खनिज अधिकारी  रामकिशोर खातरकर ने खबर भिजवाया कि आप भोपाल और दिल्ली से भी अनुमति नहीं करा पाओगे। जिला खनिज अधिकारी ने अपने काम की रिस्वत लेने के लिये सुरेन्द्र बिजोरिया नामक दलाल को कार्यालय में रखा है, जो खनिज शाखा में किसी भी पद पर कार्यरत नहीं है। जिला खनिज अधिकारी रामकिशोर खातरकर की भ्रष्ट कार्यप्रणाली एवं हिटलरशाही की शिकायत मेरे द्वारा सीएम हेल्पलाईन में दर्ज कर प्रदेश के खनिज मंत्री एवं जिला कलेक्टर महोदय सिवनी को लिखित रूप से भी किया है।

No comments:

Post a Comment