दैनिक रेवांचल टाइम्स सिवनी - भवन अनुज्ञा के काम के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी बरघाट द्वारा रिश्वत मांगे जाने पर लोकायुक्त जबलपुर ने शुक्रवार को कार्यवाही करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
आवेदक जय टैमरे पिता रामेश्वर प्रसाद उम्र 38 वर्ष निवासी बरघाट ने लोकायुक्त को शिकायत करते हुए इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपिया सुश्री कामिनी लिल्हारे मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद बरघाट जिला सिवनी द्वारा कार्य – प्रार्थी की भवन अनुज्ञा की कुल 11 फाइलें पेंडिंग थी जिसमें से 5 फाइलों में भवन अनुज्ञा प्रदान किए जाने के एवज में प्रति फाइल ₹2000 के हिसाब से कुल ₹10000 रिश्वत मांगी गई थी जिससे आज दिनांक को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।
घटनास्थल– आरोपियों का कार्यालय कक्ष मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर परिषद बरघाट कार्यालय सिवनी।
No comments:
Post a Comment