रेवांचल टाईम्स - जबलपुर में स्थित के. जी. बोस नगर इन्द्रा गांधी वार्ड गढ़ा में पश्चिम विधानसभा के लोकप्रिय विधायक एवं पूर्व वित्त मंत्री मध्यप्रदेश शासन तरुण भानोत के द्वारा कालोनी की रोड और नाली कार्य का भूमिपूजन किया गया । वही के जी बोस नगर डेव्हलपमेण्ट वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारियों ने विधायक का गर्म जोशी से स्वागत वंदन अभिनंदन किया। साथ ही विधायक ने कालोनी वासियों की समस्याओं में रुचि लेकर उनसे रूबरू हुए और अस्वस्थ कराया कि आपकी समस्याएं जल्द से जल्द उनका निवारण किया जायेगा । वही कार्यक्रम में विधायक ने बड़े ही सहजता और सरलता से सबसे मिलते जुलते रहे। आत्मीय कार्यक्रम में जबलपुर नगर निगम के एम आई डेव्हलपमेण्ट वेलफेयर सी मेम्बर शेखर सोनी एवं मनीष पटेल तथा गणेश चौकसे, मनोज पाटकर, सुनील पटेल, आदि एवं के जी बोस नगर सोसायटी के अध्यक्ष के एस जाट, उपाध्यक्ष आर के श्रीवास्तव सचिव संतोष तिवारी, कोषाध्यक्ष श्री गर्ग के साथ श्री नेमा, श्री कटरहा, श्री विश्वकर्मा, राघवेन्द्र मिश्रा एस एन एस चौहान, संजय पांडे, इत्यादि भारी संख्या में कालोनी वासी सम्मिलित हुए ।
वही दैनिक रेवांचल टाईम्स के मध्यप्रदेश के विशेष प्रतिनिधि राकेश श्रीवास्तव ने बतलाया कि अध्यक्ष श्री जाट एव उपाध्यक्ष आर के श्रीवास्तव के द्वारा विधायक के साथ कांलोनी के फेस 2 का निरीक्षण किया गया जिसमे विधायक के द्वारा फेस 2 में गार्डन बनाने का अस्वशन दिया गया एव गार्डन का स्टीमेट तैयार करने के लिए एम आई सी मेंम्बर मनीष पटैल कहा गया की जल्द से जल्द स्टीमेट बना कर देवे।
वही कालोनी वासियों की ओर से सम्माननीय विधायक का हार्दिक आभार अध्यक्ष के एस जाट ने किया ।
No comments:
Post a Comment