सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराने प्रशासन का संयुक्त भ्रमण - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Friday, February 24, 2023

सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराने प्रशासन का संयुक्त भ्रमण

मण्डला 24 फरवरी 2023





                तहसीलदार नैनपुर ने बताया कि कलेक्टर के निर्देशन एवं नैनपुर एसडीएम के मार्गदर्शन में ग्राम गौंझी, इतका, नैनपुर के कृषकों के मांग को ध्यान में रखते हुए 22 फरवरी को जल संसाधन राजस्व, विद्युत एवं पुलिस विभाग के संयुक्त दल द्वारा सतत भ्रमण एवं निगरानी किया गया। भ्रमण दल द्वारा हीरापुर डिस्ट्रीब्यूट्री से नैनपुर डिस्ट्रीब्यूट्री तक नहर के टेल एरिया तक निर्धारित गेज पर पानी पहुंचाने का कार्य किया गया है। उन्होंने बताया कि मोटर पंप चालकों को आगामी तीन दिवस तक मोटर पंप न चलाने की हिदायत दी गई है जिससे टेल एरिया के कृषकों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध कराया जा सके।

No comments:

Post a Comment