मण्डला 24 फरवरी 2023
सहायक संचालक उद्यान से
प्राप्त जानकारी के अनुसार एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना व राष्ट्रीय कृषि
विकास योजनान्तर्गत घटक फसलोत्तर प्रबंधन के उपघटक प्याज भण्डार गृह 12 इकाई एवं पैक हाउस निर्माण हेतु 3 इकाईयों के
जिले को लक्ष्य प्राप्त है। योजना अनुसार पैक हाउस में कम से कम 2 हेक्टेयर क्षेत्र में उद्यानिकी फसलों का उत्पादन व प्याज भण्डार गृह हेतु
सामान्य वर्ग के लिए 2 हेक्टेयर एवं अनुसूचित
जनजाति, अनुसूचित जाति के कृषकों हेतु 1.75 हेक्टेयर में
प्याज की खेती करना अनिवार्य है। दिशा-निर्देश अनुसार इकाई स्थापना पर 50 प्रतिशत प्याज भण्डार गृह (50 एमटी) हेतु अधिकतम 1.75 लाख रूपये एवं पैक हाउस हेतु 2 लाख रूपये
अनुदान देय होगा। योजना का लाभ लेने एमपीएफएसटीएस पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन करना
अनिवार्य है। अधिक जानकारी प्राप्त करने अपने विकासखण्ड स्तरीय वरिष्ठ उद्यान
विकास अधिकारी, क्षेत्रीय ग्रामीण उद्यान विस्तार
अधिकारियों अथवा कार्यालय सहायक संचालक उद्यान जिला-मण्डला से संपर्क कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment