कैब ड्राइवर की गोली मारकर हत्या, वारदात के बाद फैली सनसनी - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Wednesday, February 22, 2023

कैब ड्राइवर की गोली मारकर हत्या, वारदात के बाद फैली सनसनी



गुरुग्राम) तीन अज्ञात हथियारबंद लोगों ने गुरुग्राम में एक टैक्सी ड्राइवर की उसके घर के पास गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने ये जानकारी दी। घटना मंगलवार की देर रात की है। टैक्सी ड्राइवर की पहचान गुरुग्राम के सरस्वती एन्क्लेव इलाके के रहने वाले राहुल (35) के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, हमलावर मोटरसाइकिल पर थे और वारदात को अंजाम देने के लिए घटनास्थल पर पीड़ित का इंतजार कर रहे थे। घटना के तुरंत बाद राहुल को सिविल अस्पताल गुरुग्राम ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कहा कि अपराध की सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया। अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ सेक्टर-10ए थाने में आईपीसी की धारा 302 व 34 और आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27, 54, 59-ए के तहत मामला दर्ज किया गया है। अभी तक अपराध के पीछे के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

No comments:

Post a Comment