मण्डला 13 फरवरी 2023
5 से 25 फरवरी तक आयोजित हो रही विकास यात्राओं के क्रम में विकास यात्रा का आयोजन
ग्राम सालीवाडा, बनिया तारा, सुड़गांव
सिंगारपुर, गोरखपुर ,समैया, स्थानों में किया गया जिसमें जनप्रतिनिधि पूर्व विधायक रामप्यारे कुलस्ते, जिला पंचायत सदस्य शिवपुशाम, जनपद अध्यक्ष, जन अभियान परिषद के सदस्य, समस्त विभाग के अधिकारी ,कर्मचारी उपस्थित रहे। इसी
प्रकार ग्राम पंचायत भटाडुगरिया और रैयत में विकास यात्रा का आयोजन किया गया। इस
दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि, संबंधित विभागों के
अधिकारी एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे। यात्रा के दौरान कलश यात्रा निकाली गई।
ग्राम पंचायत पाटन विकासखंड गोगरी बीजाडांडी के पौडीमाल ग्राम पंचायत में विकास
यात्रा कार्यक्रम आयोजित हुआ।
No comments:
Post a Comment