मंडला 13 फरवरी 2023
केन्द्रीय इस्पात एवं
ग्रामीण विकास राज्यमंत्री श्री फग्गनसिंह कुलस्ते के निर्धारित कार्यक्रम के
अनुसार श्री कुलस्ते 14 फरवरी को रात्रि 8 बजे आधेगांव से मंडला के लिए रवाना होंगे तथा रात्रि 11 बजे मंडला पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे। 15 फरवरी को श्री
कुलस्ते प्रातः 9 बजे मंडला सर्किटहाउस से बकौरी के लिए
रवाना होंगे एवं प्रातः 9:45 बजे बकौरी पहुंचकर
शक्ति केन्द्रों की बैठक लेंगे। इसके बाद श्री कुलस्ते प्रातः 10:30 बजे बकौरी से पटपरा सिंगारपुर के लिए रवाना होंगे तथा
प्रातः 11 बजे पटपरा सिंगरपुर पहुंचकर भूमिपूजन एवं लोकार्पण
कार्यक्रम में भाग लेंगे। तत्पश्चात वे दोपहर 12 बजे पटपरा
सिंगारपुर से मेहंदवानी जिला डिंडौरी के लिए प्रस्थान करेंगे।
No comments:
Post a Comment