मण्डला 15 फरवरी 2023
15 फरवरी को जिले के सभी
अनुविभागों की पंचायतांे में विकास यात्राएं निकाली गई। घुघरी अनुविभाग के अंतर्गत
विकास यात्रा इमलीटोला से लाफन पंचायत तक निकाली गई। इसी प्रकार ग्राम पंचायत
कोंड्रा माल ब्लॉक नारायणगंज, मवई ग्राम मंगलगंज एवं
अलग-अलग गांवों में विकास यात्राएं निकाली गई। कार्यक्रमों में स्थानीय
जनप्रतिनिधि, संबंधित विभागों के अधिकारी तथा ग्रामीणजन
उपस्थित रहे। ग्राम पंचायत बिनैका में पूर्व राज्यसभा सांसद संपतिया उईके, विधायक मंडला देवसिंह सैयाम, एसडीएम मंडला, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन विकास यात्रा में शामिल हुए। इसी प्रकार
ग्राम देहला नैनपुर में भी विकास यात्रा कार्यक्रम आयोजित हुआ।
14 फरवरी को विधायक मंडला
देवसिंह सैयाम द्वारा विभागीय योजना से स्थापित जंतीपुर बायोफ्लॉक इकाई का अवलोकन
किया गया। इसी क्रम में ग्राम पंचायत नारा से विकास यात्रा प्रारंभ हुई।
मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड बिछिया के द्वारा सहभागिता करते हुए विकास
यात्रा के उद्देश्यों की जानकारी दी गई। विकास यात्रा कार्यक्रम में लाड़ली लक्ष्मी
योजना के प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया। आयुष्मान कार्ड, गरीबी रेखा के पात्र हितग्राहियों के नाम जोड़ने, संबल योजना व
विभिन्न योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी गई। कार्यक्रम में मुख्य
अतिथि पूर्व विधायक शिवराज शाह, जनपद सदस्य, स्थानीय सरपंच एवं आमजन उपस्थित थे। इसी क्रम में कोहरी विकासखंड निवास में
आयोजित कार्यक्रम में छात्राओं को जाति प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। 14 फरवरी को ग्राम पंचायत जमठार में सभी विभागों के संबंधित अधिकारियों द्वारा
शासन की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।
No comments:
Post a Comment