दैनिक रेवांचल टाइम्स - जिला चिकित्सालय डिंडौरी के सरकारी हॉस्पिटल में लुखू गवले उम्र 62 वर्ष निवासी कला पड़रिया ए पॉजिटिव ब्लड मरीज के शरीर पर तीन यूनिट ब्लड था 1 सप्ताह से ए पॉजिटिव रक्त की कमी से जूझ रहा था वहीं जानकारी मिलते ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक मिथलेश यादव फोन कॉल के माध्यम से जानकारी लगते ही मिथलेश यादव दूसरी बार ए पॉजिटिव रक्तदान कार्यालय से आकर रक्त दान किया गया। आज 1 सप्ताह से लुखू गवले की बेटी अपने बुजुर्ग पिताजी के लिए ए पॉजिटिव ब्लड के लिए बहुत परेशान थी उन्होंने अपने परिवार जन समाज के लोगों को भी रक्तदान करने के लिए फोन किया पर किसी प्रकार का कोई सहयोग नहीं मिला हम सभी का यही संदेश है । हमारे लिए नहीं अपने और अपने परिवार के लिए कम से कम इन परिस्थितियों में लोगों को आगे आकर रक्तदान करना चाहिए परिवार के सदस्य परिवार की जीवन बचाने भी में सहयोग प्रदान करें। इसके पहले भी लुखू गवले को 2 से 3बार राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ एवं देवदूत रक्तदान परिवार के द्वारा ही रक्तदान देते आ रहे हैं,
रक्तदान महादान है धीरे-धीरे लोग इसका महत्व समझने लगी और रक्तदान के लिए जागरूकता का माहौल भी देखने को मिल रहा है फिर भी बहुत सारे जिनको अभी-अभी रक्तदान करने से डर लगता है तो हमारा कर्तव्य कि ऐसे लोगों को जागरूक करें उन्हें रक्तदान के लिए प्रेरित करें। हमको यह भावना जन-जन तक पहुंचाने चाहिए कि रक्तदान महादान है इससे लाखों लोगों की जीवन बचाई जाती है। रक्तदान करने वाला भगवान तो नहीं पर महान जरूर होता है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर सह सेवा प्रमुख पवन बर्मन, नगर सह व्यवस्था प्रमुख शुभम धर बडगईया, सह खंड कार्यवाह रूपेश धर बडगईया उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment