नाला निर्माण मे हुए भ्रष्टाचार पर नगरपालिका उपाध्यक्ष ने उठाये सवाल... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Wednesday, February 15, 2023

नाला निर्माण मे हुए भ्रष्टाचार पर नगरपालिका उपाध्यक्ष ने उठाये सवाल...



दैनिक रेवांचल टाईम्स - नगर के वार्ड नंबर 08 सेन्ट्रल बैंक के पास मे लगभग 47 लाख की लागत राशि से हो रहे नाला निर्माण कार्य मे विभिन्न प्रकार से अधिकारियो की ठेकेदार के साथ मिली भगत से भ्रष्टाचार किया जा रहा है! नगर पालिका उपाध्यक्ष सिरपत नायक ने बताया की नगर पालिका परिषद के द्वारा वार्ड नम्बर 08 के सेन्ट्रल बैंक के पास नाला निर्माण कार्य किया जा रहा है इस निर्माण कार्य मे ठेकेदार द्वारा तय मानको  को दरकिनार करते हुए घटिया निर्माण किया जा रहा है निर्माण कार्य मे रेत के स्थान पर स्टोन डस्ट का उपयोग किया जा रहा है एवं लोहे की सरिया के प्रयोग मे भी गोल- माल किया जा रहा है व ठेकेदार द्वारा निम्न स्तर की सीमेंट का उपयोग किया जा रहा है जिसकी सूचना उपयंत्री सहित नगर पालिका के सभी अधिकारियो को होने के बाद भी किसी के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है इसके अलावा मेरे द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष को भी शिकायत की गई पर उनके द्वारा भी कोई कार्यवाही नहीं की गई इससे सिद्ध हो रहा है की इस भ्रष्टाचार मे सभी लिप्त है इस भ्रष्टाचार की शिकायत नगर पालिका उपाध्यक्ष के द्वारा नगरीय प्रशासन मंत्री, आयुक्त, कार्यपालन यंत्री जबलपुर व कलेक्टर छिंदवाड़ा को लिखित रूपसे की है ऒर उक्त मामले की जांच करने की मांग की गई साथ ही इस भ्रस्टाचार मे लिप्त सभी वर्ग के लोगो पर कार्यवाही की मांग की है साथ ही ऐसे भ्रस्टाचारी जनप्रतिनिधियों, अधिकारी जो प्रदेश के मुखिया की मंशा पर पानी फेर रहे है एवं आम जनता के हित की योजनाओं मे भ्रस्टाचार कर रहे है को सजा मिलनी चाहिए!

No comments:

Post a Comment