दैनिक रेवांचल टाईम्स - आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला में भाजपा के द्वारा चालाई जा रही विकास यात्रा को ग्रमीणों का भरपूर सर्मथन मिल रहा है साथ ही नये नये निर्माण कार्यों का शिलान्यास भी किया जा रहा वही 24 लाख की राशि से निर्मित अमृत सरोवर का इमलीटोला में हुआ लोकार्पण
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में चल रही विकास यात्रा के तहत आज मण्डला जिले के विधानसभा बिछिया के जनपद पंचायत घुघरी में ग्राम इमलीटोला, भोकादेवरी, ईश्वरपुर जोगिलुडिया, लाफ़न, सिमरिया, डुंडी, ऐरी, कुम्हली पहुँची। विकास यात्रा में भाजपा जिला महामंत्री, जनपद सदस्य एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य नीरज मरकार ने केन्द्र एवं राज्य की भाजपा सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं के विषय में बताया एवं योजनाओं का लाभ लेने को कहा,पात्र हितग्राही योजनाओं से वंचित न रहे। 24 लाख की राशि से निर्मित में हुआ अन्य स्वीकृत कार्यो के भूमिपूजन , पूर्ण कार्यो के लोकार्पण किये गए। हितग्राहियों के हितलाभों का वितरण भी विकास यात्रा के माध्यम से वितरित किये जा रहे। लाड़ली लक्ष्मी योजना के प्रमाण पत्र वितरित किये गए।फलदार वृक्षों का वृक्षारोपण किया गया। मध्यप्रदेश जो कि 2003 के पहले बीमारू राज्य की श्रेणी में आता तक आज हर दिशा में प्रगतिशील और निरंतर विकास कर रहा।सड़क ,पुल, पुलिया, बिजली , पानी आज गाँव गाँव हर घर तक पहुँच रहा। देश मे कांग्रेस की सरकार रही उसके रहते विकास कार्य नही हुए भाजपा सरकार के बनने के बाद निरंतर विकास कार्य प्रगतिशील है पहले गाँव में दो या चार इंद्रा आवास आया करते है उसके लिए जनता यहां वहां भागती थी कि हमे मिल जाये और आज की स्थिति में भाजपा सरकार एक एक ग्राम पंचायत में सैकड़ो प्रधानमंत्री आवास सरकार दे रही है।हर घर टोटी वाला नल पहुच रहा इस पर निरंतर कार्य जारी है। डबल इंजन सरकार के डबल लाभ का एक और उदाहरण है 'पीएम-किसान योजना'। 'पीएम-किसान योजना' के तहत किसानों को दी जाने वाली सम्मान निधि की राशि 6,000 रुपए प्रति वर्ष से बढ़ाकर 8,000 रुपए किया जाएगा। मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार 4000 रुपये प्रतिवर्ष किसान सम्मान निधि दे रही। टोटल 10 हजार रुपये अभी केंद्र एवं राज्य की सरकार दे रही। मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार जन्म से लेकर मृत्यु के बाद तक की ढेर सारी जनकल्याणकारी योजनाओ से अंतिम छोर तक के व्यक्ति को लाभान्वित कर रही । मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना जिसमे 55 हजार रुपये भाजपा की मध्यप्रदेश सरकार दे रही हर जनपद पंचायत क्षेत्र में सामुहिक कन्या विवाह होना है ,घुघरी जनपद में 24 फरवरी 2023 को इस कार्यक्रम का आयोजन होना है। मुख्यमंत्री कल्याणी विवाह सहायता योजना जिसमे 2 लाख रूपये की सहायता दी जाती है। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना, मध्यप्रदेश लाड़ली लक्ष्मी योजना, मध्य प्रदेश वृद्ध पेंशन योजना, मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना, निःशुल्क सायकिल, गणवेश ,पुस्तक, छात्रवृत्ति वितरण योजना,मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता ऋण योजना,मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना, किसान क्रेडिट कार्ड,एमपी “मुख्यमंत्री राशन आपके ग्राम योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना ऐसी अनेक योजना का लाभ मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार दे रही ।मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना जिसमे एक योजना में अनेक लाभ मिलते है जो कि कॉंग्रेस की 15 महीने के सरकार बनने पर बन्द कर दी गयी थी इसके साथ ही कुछ अन्य योजना को कॉंग्रेस सरकार ने रोक दिया था बजट का हवाला देकर । जिसे मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार से सरकार बनते ही सारी योजनाओं को पुनः चालू कर दिया। जनता का हितैसी बताने वाली कांग्रेस ने प्रधानमंत्री आवास तक मध्यप्रदेश में बनने पर रोक लगा दी थी क्योंकि ये मान. प्रधानमंत्री मोदी जी की योजना है। भाजपा सरकार कोरोना काल से लेकर अब तक निःशुल्क राशन दे रही । पेसा एक्ट मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार ने लागू किया जिसकी जानकारी भी दी जा रही। वर्तमान में मान. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहना योजना की घोषणा की ।माताओं ,बहनों को 1000 रुपये हर महीने देगी ।लाड़ली बहना योजना में किसी परिवार में यदि दो बहुएं हैं तो उन्हें भी हर महीना एक एक हजार रुपए दिए जाएंगे। सास यदि बुजुर्ग हैं तो उन्हें वृद्धावस्था पेंशन में ₹600 के साथ इस योजना के ₹400 जोड़कर दिए जाएंगे।गांव-गांव में 5 मार्च से फॉर्म भरना शुरू हो जाएंगे। विकास यात्रा के दौरान जल यात्रा भी चल रही इस अभियान के तहत जल संरक्षण हेतु शपथ दिलाई गयी। भाजपा सरकार की योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लिए मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर भी लगाए जा चुके उसके बाद धरातल की स्थिति जानने , छूटे हुए हितग्राहियों को लाभ दिलाने, स्वीकृति हुए विकास कार्यो का भूमिपूजन एवं पूर्ण हुए कार्यों का लोकार्पण किया जा रहा। विकास यात्रा का शुभारंभ 5 फरवरी को हुआ जो कि निरन्तर 25 फरवरी तक निरन्तर चलेगी। अंतिम छोर तक के व्यक्ति को भाजपा की केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं से लाभान्वित करने हेतु निरंतर धरातल पर जनप्रतिनिधि एवं भाजपा पदाधिकारी सहित सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारी आम जन तक इस विकास यात्रा के माध्यम से पहुँच रहे है। इस अवसर पर जनपद सदस्य सेवकराम साहू, भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला महामंत्री वीरन सिंह उइके, भाजपा किसान मोर्चा विधानसभा प्रभारी महादेव प्रसाद अग्रवाल, जिला कार्यालय मंत्री भाजपा युवा मोर्चा दीपक नामदेव, झुग्गि झोपड़ी प्रकोष्ठ अध्यक्ष राजेन्द्र खैरवार, लखन दास खैरवार, ग्राम पंचायतों के सरपंच ,उपसरपंच, सहित आम जनमानस की उपस्थिति रही।
No comments:
Post a Comment