रेवांचल टाइम्स - मंडला जिले में अधिकतर विभागों के अधिकारी कर्मचारी बेलगाम होते नजर आ रहे सरकारी नॉकरी से घर नही चल पा रहा है जिसके कारण आज जिले से लेकर जनपदों तक के कार्यालयों में बिना सेवा शुल्क के काम नही हो रहे इन्हें सरकारी काम के वेतन तो समय मे दे रही पर इन्हें अपनी वेतन से ज्यादा मोह ऊपरी कमाई है रहा है और इस ऊपरी कमाई के चलते आज कई अधिकारी कर्मचारी अपने घर का रास्ता पकड़ लिए है और सरकार से इन्हें जो मिल रहा था उससे भी हाथ धो दिये है, वही जिंदगी मौत न बन जाये, सम्भालो यारो यह गाना विधुत विभाग लचर व्यवस्था पर सटीक बैठता है ! मामला यह है बीजाडांडी ब्लॉक मोहल्ला राजस्व विभाग के सामने बेरी का पेड़ से ग्यारह सो केवीवट कि अर्थ फेस तार टकराए हुए है !किसी भी समय सड़को में करंट फ़ैल सकता है !करंट फैला तो कई जिंदगी मौत के गाल में जाना है क्योंकि राजस्व विभाग कृषि विभाग में दर्जनो लोग खड़े मिलते है वही स्कूल के बच्चे भी बेरी खाने आते रहते है जिससे बड़ी दुर्घटना हो सकती है!मोहल्ला वासी ने विधुत विभाग को अवगत भी कराया चार दिन हो गया विभाग का एक कर्मचारी नहीं पहुंचा ! विभाग से त्रस्त वासिंदो ने 181 शिकायत दर्ज कि है बताया गया कि विधुत विभाग को जानकारी भी दे दो वह कभी काम नहीं करते जब उनसे बोलो तो सर 200, 300 ले लेना तो फौरन कार्य करते है।
Wednesday, February 15, 2023

सड़को में दौंड़ता करंट खबर के बाद भी बेख़र विधुत विभाग...
Tags
# india
# madhya madhya pradesh
# mandla
# Top
Share This
About digital bharat
Top
Labels:
india,
madhya madhya pradesh,
mandla,
Top
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment