सड़को में दौंड़ता करंट खबर के बाद भी बेख़र विधुत विभाग... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Wednesday, February 15, 2023

सड़को में दौंड़ता करंट खबर के बाद भी बेख़र विधुत विभाग...


रेवांचल टाइम्स - मंडला जिले में अधिकतर विभागों के अधिकारी कर्मचारी बेलगाम होते नजर आ रहे सरकारी नॉकरी से घर नही चल पा रहा है जिसके कारण आज जिले से लेकर जनपदों तक के कार्यालयों में बिना सेवा शुल्क के काम नही हो रहे इन्हें सरकारी काम के वेतन तो समय मे दे रही पर इन्हें अपनी वेतन से ज्यादा मोह ऊपरी कमाई है रहा है और इस ऊपरी कमाई के चलते आज कई अधिकारी कर्मचारी अपने घर का रास्ता पकड़ लिए है और सरकार से इन्हें जो मिल रहा था उससे भी हाथ धो दिये है, वही जिंदगी मौत न बन जाये, सम्भालो यारो यह गाना विधुत विभाग लचर व्यवस्था पर सटीक बैठता है ! मामला यह है बीजाडांडी ब्लॉक मोहल्ला राजस्व विभाग के सामने बेरी का पेड़ से ग्यारह सो केवीवट कि अर्थ फेस तार टकराए हुए है !किसी भी समय सड़को में करंट फ़ैल सकता है !करंट फैला तो कई जिंदगी मौत के गाल में जाना है क्योंकि राजस्व विभाग कृषि विभाग में दर्जनो लोग खड़े मिलते है वही स्कूल के बच्चे भी बेरी खाने आते रहते है जिससे बड़ी दुर्घटना हो सकती है!मोहल्ला वासी ने विधुत विभाग को अवगत भी कराया चार दिन हो गया विभाग का एक कर्मचारी नहीं पहुंचा ! विभाग से त्रस्त वासिंदो ने 181 शिकायत दर्ज कि है बताया गया कि विधुत विभाग को जानकारी भी दे दो वह कभी काम नहीं करते जब उनसे बोलो तो सर 200, 300 ले लेना तो फौरन कार्य करते है।

No comments:

Post a Comment