दैनिक रेवांचल टाइम्स सिवनी - दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत रेलवे स्टेशन सिवनी एवं रैक प्वाइंट में पूर्ण हो चुके निर्माण कार्य एवं निर्माणाधीन कार्य के गुणवत्ताहीन होने की शिकायतों के मद्देनजर तकनीकी जांच की जाना आवश्यक है। महाप्रबंधक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन को जांच हेतु पत्र लिखने के बावजूद कोई संज्ञान नहीं लिया गया है। ऐसी स्थिति में आसंदी से आग्रह है कि विभाग को जांच हेतु निर्देशित किया जाये।
यह मांग आज लोकसभा के बजट सत्र के दौरान बालाघाट सिवनी सांसद डाॅ. ढालसिंह बिसेन द्वारा आसंदी के समक्ष रखी गई। डाॅ. बिसेन ने नियम 377 के अधीन सदन में मामला रखते हुए आसंदी का ध्यान आकृष्ट कराया कि बालाघाट संसदीय क्षेत्र से गुजरने वाले नैनपुर छिंदवाड़ा रेलखण्ड के अमान परिवर्तन का कार्य पूर्ण हो चुका है केवल विद्युतीकरण कार्य चालू है।
सिवनी मुख्यालय में बनने वाले रेलवे स्टेशन और रैक प्वाइंट के हो चुके निर्माण कार्य एवं निर्माणाधीन कार्यों में ठेकेदार द्वारा गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया जाकर घटिया सामग्री का उपयोग करने की शिकायतें सामने आ रही है। विभागीय अधिकारियों की लापरवाही भी इन अनियमितताओं के लिए जिम्मेदार है। इस संबंध में महाप्रबंधक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन बिलासपुर को जांच हेतु पत्र लिखने के बावजूद अभी तक कोई संज्ञान नहीं लिया गया है जिससे सरकार की छवि पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है।
सांसद डाॅ. बिसेन ने आसंदी से आग्रह किया कि वह इस मामले में त्वरित संज्ञान लेते हुए पूर्ण हो चुके निर्माण कार्यों एवं निर्माणाधीन कार्यों के गुणवत्ता की जांच हेतु निर्देशित करें साथ ही दोषियों पर यथोचित कार्यवाही सुनिश्चित करें। डाॅ. बिसेन ने यह भी मांग रखी कि चैरई से सिवनी के बीच चल रहे विद्युतीकरण के कार्य को शीघ्र पूर्ण करने हेतु भी निर्देशित किया जाये ताकि पेसेजंर ट्रेनों का परिचालन शुरू हो सके और जिलेवासियों को रेलवे सुविधा का लाभ मिल सके।
No comments:
Post a Comment