लॉटरी सिस्टम से सीएम राइज स्कूल में प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण..... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Thursday, February 16, 2023

लॉटरी सिस्टम से सीएम राइज स्कूल में प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण.....


दैनिक रेवांचल टाइम्स केवलारी- पूर्व से घोषित कार्यक्रम के अनुसार दिनांक 16 फरवरी 2023 को सीएम राइज स्कूल के सभा मंच में केजी वन से 12वीं कक्षा तक के लिए वर्ष 2023 -24 के लिए प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थियों के माता-पिता की उपस्थिति में लॉटरी सिस्टम से रिक्त सीटों में प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण की गई ,जिसमें केजी -वन में 75  केजी -2 में 10 और सबसे ज्यादा कक्षा 9वी में 120 बच्चों को प्रवेश दिया गया ।इस मौके पर एल आर बछालिया प्राचार्य ,एसपी पटले एनसीसी आफिसर, रमाशंकर महोबिया पत्रकार, नितिन बघेल पूर्व जनपद सदस्य, शनि मंदिर के संचालक पंडित रामशरण प्यासी, विनोद सिसोदिया, शंकर दास वैष्णव समाजिक कार्यकर्ता सहित अन्य नागरिक गण उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment