दैनिक रेवांचल टाइम्स केवलारी- जल उपभोक्ता संस्था क्षेत्र छींदा क्षेत्र में लगी गेहूं की फसल सूखने लगी, क्षेत्रीय किसानों दिनांक 14 फरवरी से तिंदुआ गांव में अनशन में बैठे हुए है।
बाईतट कैनाल के टेल क्षेत्र यू कहे सिंचाई के अंतिम क्षेत्रों के गांवों में पलेवा के बाद पहला पानी भर किसानों को मिला है, उसके पश्चात तीसरा पानी अभी तक नहीं पहुंचा है। किसानों से चर्चा मे यह बताया कि भीमगढ़ बांध बाईतट केनाल के शुरूआती खापा बाजार, पलारी, देवरी टीका क्षेत्रों के किसानों के द्वारा 5 से 6 पानी ले लिया गया है उसके बाद भी गेट बंद नहीं कर रहे। जिसके कारण टेल क्षेत्र में पानी नहीं पहुंच पा रहा। पुत्तर्रा ,तिंदुआ,छींदा माल्हनबाड़ा पुंगार तक कि फसल सूखने लगी है।प्रशासन के अधिकारी एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारी केवल आश्वासन दे रहे हैं ना तो पानी पहुंचा रहे हैं और ना ही पानी पहुंचाने के लिए कोई उचित प्रयास कर रहे हैं किसानों ने कहा है की यदि पानी नहीं पहुंचता और फसल सूखती है तो विभाग को अनुबंध के मुताबिक समूचे क्षेत्र की क्षति का मूल्यांकन कर सहायता राशि किसानों को दिलाया जाए।
No comments:
Post a Comment