कलेक्टर ने विद्यार्थियों को दिए परीक्षा में सफल होने के टिप्स भीमडोंगरी हायर सेकेंडरी स्कूल का किया निरीक्षण - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Thursday, February 16, 2023

कलेक्टर ने विद्यार्थियों को दिए परीक्षा में सफल होने के टिप्स भीमडोंगरी हायर सेकेंडरी स्कूल का किया निरीक्षण

मण्डला 16 फरवरी 2023

            कलेक्टर हर्षिका सिंह गुरुवार को मवई क्षेत्र के दौरे पर थी। इस दौरान उन्होंने भीमडोंगरी शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने स्कूल निरीक्षण के दौरान प्राचार्य से स्कूल में सभी कक्षाओं के परीक्षाओं के पूर्व आयोजित किए जाने वाले टेस्ट एवं परिणामों के संबंध में विस्तृत चर्चा की। श्रीमती सिंह ने स्कूल में जारी टेस्ट परीक्षा का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कक्षा 9वी तथा 12वीं का निरीक्षण करते हुए सभी विद्यार्थियों को बेहतर परीक्षा परिणाम लाने के टिप्स दिए। उन्होंने सभी विद्यार्थियों से कहा कि अपने कॉपी के पहले पन्ने में अपने सपने के बारे में लिखें, हर दिन उसे देखें तथा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित रहें। उन्होंने नवमीं तथा बारहवी के विद्यार्थियों को अंग्रेजी में बातचीत करने के लिए प्रेरित किया तथा उनके अंग्रेज़ी भाषा के स्तर का वार्तालाप कर परीक्षण भी किया। उन्हांेने विद्यार्थियों को अंग्रेजी ग्रामर की जानकारी दी। साथ ही करियर के संबंध में सलाह भी दी।

 अर्थशास्त्र की ली क्लास

 

            कलेक्टर हर्षिका सिंह ने हायर सेकेंडरी स्कूल भीमडोंगरी के निरीक्षण के दौरान कक्षा बारहवी की अर्थशास्त्र विषय की क्लास ली। उन्होंने विद्यार्थियों को अर्थशास्त्र विषय की शब्दावली के बारे में पढ़ाया तथा जानकारी दी। उन्होंने  बजट, मुद्रा, सीआरआर सहित अन्य शब्दावलियों पर बात की। कलेक्टर ने विद्यार्थियों को अच्छा पढ़ने तथा आगामी परीक्षाओं में अच्छा परीक्षा परिणाम प्राप्त करने के लिए मोटीवेट किया।











No comments:

Post a Comment