एक दिवसीय सामाजिक वैचारिक प्रशिक्षण आयोजित - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Wednesday, February 15, 2023

एक दिवसीय सामाजिक वैचारिक प्रशिक्षण आयोजित




मण्डला। एक दिवसीय सामाजिक वैचारिक प्रशिक्षण मण्डला में संपन्न हुआ जिसमें जिले के लगभग 600 लोग, 87 ग्राम पंचायतों के सरपंच, कर्मचारी अधिकारी विद्यार्थी शामिल हुए। इस एक दिवसीय सामाजिक वैचारिक प्रशिक्षण में मुख्य प्रशिक्षक ब्रिशा ब्रिगेड चीफ सतीश पैदाम ने प्रशिक्षण दिया प्रशिक्षण के आयोजनकर्ता वरिष्ठ समाजसेवी किशन उइके, प्रशिक्षण के संयोजक गणराज गणेश भलावी, मुख्य वक्ता प्रमोद मरावी के सफल संयोजन से प्रशिक्षण संपन्न हुआ। सामाजिक वैचारिक प्रशिक्षण में भूपेंद्र वरकड़े, गुलाम मदरिया, पूर्व विधायक संजीव उइके, तेज लाल धुर्वे मुख्य रूप से शामिल हुए।

No comments:

Post a Comment