भाजपा की विकास यात्रा और मंडला जिला का विकास लोग कर रहे तलाश... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Wednesday, February 15, 2023

भाजपा की विकास यात्रा और मंडला जिला का विकास लोग कर रहे तलाश...

दैनिक रेवांचल टाईम्स - मंडला जो कि आदिवासी बाहुल्य जिला है, जहाँ पर पंच से लेकर सांसद तक एक ही समाज के है आदिवासी और आजादी के साथ दशक बीतने के बाद भी इस जिले में निवासरत आदिवासी आज भी अपनी मुलभूत सुविधाएं से वंचित है जिले में आज भी ऐसे ग्राम है जहाँ वारिश में भी लोगो साफ सुथरा पीना का पानी नहीं मिल पा रहा और न ही चलने के लिए सड़कें है।

         वही ग्रामीण क्षत्रे से लेकर नगर तक के विकास के लिए केन्द्र सरकार और राज्य  सरकार से विभिन्न योजनाएं क्रियान्वयन की जा रही है करोड़ो अरबों रुपये प्रति वर्ष मिलता है कि इस जिले में निवासरत भोलेभाले गरीब आदिवासियों को मूलभूत सुविधाएं मिल सके अच्छी शिक्षा, अच्छा भोजन, पीने के लिए साफ पानी चलने के लिए सड़के पर आज भी ऐसे बहुत से क्षेत्र है जहाँ विकास नाम की चिड़िया पहुँची ही नही पर हां कुछ विकास जनप्रतिनिधियों के चहेतों अपने करीबीयों का विकास हुआ है जहाँ पर उनके साथी कार्यकर्ता जिनको साइकिल भी नसीब नही थी वह आज बड़े बड़े नेताओं की शरण मे रह कर अपना विकास कर लिए है और बेचारी जनता को उनके हाल में छोड़ दिये है पर हां आगामी फिर चुनाव आ रहे फिर जगह जगह मंच बनेंगे फिर मंचों से विकास की बात होगी और फिर उन्हें आने वाले चुनाव में जितने के बाद उन्हें उनका अधिकार दिलाइए बेचारी जनता ये सुन सुन कर थक चुकी है और आज भी अच्छे नेता और अच्छे दिन का इंतजार करते करते उनकी आँखें चोंधाय गई है।

         





वही भाजपा के द्वारा पूरे देश में विकास यात्रा निकाली जा रही है इसी कड़ी में मंडला जिले में भी विकास यात्रा ग्राम, ग्राम निकाली जा रही है यदि मंडला शहर की बात की जावे तो शहर के अंदर विकास ही विकास दिखाई दे रहा है शहर के ऐसा कोई भी वार्ड नहीं बचा है जहां सड़क के सही सलामत सड़क बची हुई है सड़के के नाम पर गड्ढे ही गड्ढे नजर आ रहे है, पूर्व में नगर पालिका द्वारा पेयजल की लाइन बिछाई गई थी तब भी सड़क को खोदकर पाइप डाली गई और सड़क को उसी हाल में छोड़ दिया गया तब थोड़ी बहुत सड़क दिखाई ही देती थी अब सीवर लाइन का काम चालू है तथा सड़क के बीचो-बीच से खुदाई कर पाइप डाले जा रहे है कहीं-कहीं इन गड्ढों को सीमेंट से भरा जा रहा है तो सड़क के बीचो बीच का हिस्सा ऊंचा हो गया है यह भी मंडला जिले का विकास है, आज भी लोग मूलभूत सुविधा से भी मंडला नगर वाले वंचित है अब बात की जाए जल निकासी की तो बड़े बड़े नालों की इन नालों में भी मंडला नगर पालिका द्वारा बड़े विकास के साथ इन नालो के ऊपर दुकानदारों को दुकान बनाने की मौन सहमति दे दी गई है, जहाँ एक तरफ नाला भी कवर्ड हो चुके है वहीं दूसरी तरफ अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की जेब भी भर चुकी है तथा आने वाले अधिकारियों के लिए कमाई का रास्ता खुल गया ऐसी है मंडला की विकास यात्रा अब यदि उपनगर महाराजपुर की बात की जावे तो यहां पर सड़कों को चौड़ी ना करके इन्हीं सकरी सड़कों पर विकास के नाम पर डिवाइडर बना दिए गए जो कि आये दिन राहगीरों के लिए यमराज बन गए हैं आए दिन दुर्घटनाओं के कारण लोगों को डायरेक्ट यमलोक का रास्ता देखना पड़ रहा है और विरोध के चलते इन् डिवाइडर को तोड़कर विकास की फिर एक नई कहानी लिखी जाएगी पहले डिवाइडर के नाम पर कमाई अब इन्हें तोड़कर विकास की कमाई की जावेगी इतने भारी विकास के चलते मंडला जिले की जनता अब भाजपा को स्वर्ग मानने लगी है और जब तक भाजपा का शासन रहेगा अपने आप को स्वर्गवासी मानकर चल रही है आगे भी विकास की कहानी हम आपको पढ़ाते ही रहेंगे की किन किन जगहों पर विकास हुआ और कितना हुआ कुछ विकास जमी में हुआ तो कुछ कागज़ो में हुआ और कुछ तो जनप्रतिनिधियों के कार्यकर्ताओं का हुआ...

No comments:

Post a Comment