राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा महाविद्यालय अरनिया ने सात दिवसीय कर्यक्रम का आयोजन किया गया - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Thursday, February 16, 2023

राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा महाविद्यालय अरनिया ने सात दिवसीय कर्यक्रम का आयोजन किया गया



दैनिक रेवांचल टाइम्स - अजनियां मंडला जिले के अंजनिया महाविद्यालय के छात्र एवं छात्राओं ने ग्राम पंचायत कांसखेड़ा मे जिसमे ग्राम की स्वछता को लेकर ग्राम की साफ सफाई, एवं जल संरक्षण के तहत बोरी बंधान का कार्य नदी में महाविद्यालय अंजनिया के छात्र छात्राओं के द्वारा किया गया एवं ग्राम सभा मे उपस्थित होने के लिए सभी ग्राम वासियों को समझाया गया नशा मुक्ति को लेकर ग्रामीड़ो को जागरूक किया गया!रास्ट्रीय सेवा योजना के तहत ग्राम मे अनेकों कार्य अंजनिया महाविद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा किया गया

और आज समापन कार्यक्रम के दौरान छात्र छात्राओं के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति भी की गई, और सभी छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया किया, सात दिवसीय  कार्यक्रम मैं उपस्थित हुए नायब तहसीलदार अंजनिया साक्षी शुक्ला,रोहनी प्रसाद शुक्ला राष्ट्रपति से सम्मानित, ,डॉ गोविन्द सिंह दांगी,डॉ शोभना पटैल, एवं समस्त महाविद्यालय स्टॉफ उपस्थित रहे

No comments:

Post a Comment