राष्ट्रीय जनजाति आयोग के समीक्षक डॉ प्रमोद मरावी जी के द्वारा मंडला जिले के प्रत्येक ग्रामों में ग्राम चौपाल लगाकर पैसा एक्ट के बारे मे बताया जा रहा है - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Thursday, February 16, 2023

राष्ट्रीय जनजाति आयोग के समीक्षक डॉ प्रमोद मरावी जी के द्वारा मंडला जिले के प्रत्येक ग्रामों में ग्राम चौपाल लगाकर पैसा एक्ट के बारे मे बताया जा रहा है




दैनिक रेवांचल टाइम्स -  डिठोरी में हुआ पैसा एक्ट जागरूकता चौपाल ग्राम पंचायत डिठोरी के समस्त पेसा अध्यक्ष, ग्राम पटेल, मुकदम्म्,दिवान एवं गांव के नागरिकों को अनुसूचित जनजाति आयोग के समीक्षक डॉ प्रमोद मरावी ने पेशा कानून का महत्व बताया इस चौपाल में मुख्य रूप से संयुक्त आदिवासी संरक्षण समिति के अध्यक्ष गणराज गणेश भलावी सामाजिक कार्यकर्ता किशन उइके जी  अजीत मरकाम  पैसा अध्यक्ष डूंगरिया वीर सिंह कुशराम पूर्व जनपद सदस्य किशन कुमरे लक्ष्मण कुशराम नरेश कुमार वाडिवा रोशनी तिलगाम सुंदरलाल मसराम कोमल सिंग महेंद्र जी  ओमप्रकाश मरावी रमेश जी देवेंद्र वीके ऋषि यादव जी सुरेंद्र कुमार साहू जी आदि उपस्थित रहे।


वहीं राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद के अध्यक्ष गणराज गणेश भलावी ने कहा कि सरकार द्वारा पैसा नियम को लागू तो कर दिया गया है किंतु उसे जन जन तक पहुंचाने के लिए मंडला जिले के प्रत्येक गांव में जा जाकर चौपाल लगाने की आवश्यकता है तभी जनजाति समाज में सही ढंग से पेसा नियम का परिपालन सुनिश्चित हो सकेगा।

No comments:

Post a Comment