संयुक्त कार्यवाही खनिज, राजस्व और पुलिस अवैध रेत खनन पर लगया ताला फिर गिरी रेत चोरों पर चौरई पुलिस की गाज.... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Tuesday, February 14, 2023

संयुक्त कार्यवाही खनिज, राजस्व और पुलिस अवैध रेत खनन पर लगया ताला फिर गिरी रेत चोरों पर चौरई पुलिस की गाज....





रेवांचल टाईम्स - पुलिस व खनिज विभाग ने की सयुक्त कार्यवाही दिनदहाड़े बिन दस्तावेजों के अवैध रेत परिवहन करते ट्रेक्टर ट्राली पकड़ाई पुलिस की अनवरत धरपकड़ कार्यवाही के बावजूद भी बाज नही आ रहे रेत चोर फिलडिंग लगा करते है रेत का अवैध कारोबार ताकि शासकीय अमाले कि सुगबुहाट मिलती रहे और अवैध खनन दिन व रात चलता रहे।


 चौरई थाना क्षेत्र मै हो रहे गुपचुप  रेत.उत्खनन व परिवहन की रोकथाम के लिए एक बड़ा गोपनीय सूचना तंत्र तैयार कर धरपकड़ मुहिम चालू की। जिसके परिणाम अच्छे आने की आशा थी

इस श्रृंखला में सोमबार सुबह गोपनीय तंत्र से  पुख्ता सूचना प्राप्त हुई की ग्राम मोआरी के पास   पेंच नदी से क्षेत्र के  रेत चोर ट्रैक्टर में प्रशासन की आंखों में धूल झोंककर सोमबार सुबह 10 बजे मोआरी से अवैध रूप से रेत भर रहे हैँ जिन्हे चौरई थाने की गठित पुलिस टीम व खनिज विभाग की टीम ने ग्राम मोआरी के पास से तीन ट्रेक्टर को घेरकर पकड़ा  ट्रैक्टर चालक से रेत परिवहन से संबंधित रॉयल्टी व अन्य आवश्यक दस्तावेज मांगे जो मौके पर उनके पास नहीं मिलने पर पुलिस दल ने  ट्रैक्टर क्रमांक mp 28अच्छा 8447 कदम साहू सिरेगांव, महेद्रा mp 28AD 7302, चतरु  वर्मा सिरेगांव, mp28AA 6582 मेहतर वर्मा निवासी सिरेगांव (ड्राइवर/मालिक  सहित दोनों पर)  धारा 379,414,3'4' सम्पति नुकसान निवारण 53 गौड़ अधिनियम, मोटर व्हीकल एक्ट 66,192, (3)181,146,196 एवं खनिज अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर ट्रेक्टर को पुलिस अभिरक्षा मे लिया है.


इनका कहना है कि...

खनिज अधिकारी वृत चौरई स्नेहलता ठवारे का कहना है कि समय समय पर कार्यवाही होती रहेगी ताकि अवैध खनन को रोका जा सके

थाना प्रभारी शशि विश्वकर्मा चौरई पुलिस की ओर से क्षेत्र में अवैध कार्य करने वालों पर लगातार ऐसी कार्यवाही की जा रही और आगे भी यही क्रम जारी रहेगा

No comments:

Post a Comment