पनका,पनिका समाज ने आयोग सदस्य के हाथों सौंपा ज्ञापन - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Tuesday, February 14, 2023

पनका,पनिका समाज ने आयोग सदस्य के हाथों सौंपा ज्ञापन


दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला पनका,पनिका समाज संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल मंडला ने जिला सभागार पहुंचकर अनुसूचित जनजाति आयोग सदस्य अनंत नायक से मुलाकात कर उनके हाथों मध्यप्रदेश शासन के नाम 14 फरवरी को ज्ञापन सौंपा है। समाज की ओर से पी.डी.खैरवार ने जानकारी दी है,कि पनिका जाति पर 1971 से लगाए गये क्षेत्रीय बंधन को हटाए जाने की वर्षों पुरानी लंबित मांग को जल्द ही पूरा कराये जाने की मांग को लेकर सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा गया है। प्राप्त मांगपत्र के संबंध में केंद्र सरकार के द्वारा प्राप्त होने वाले दिशा निर्देशों के अनुसार कार्यवाही किये जाने का आस्वासन  भी श्री नायक के द्वारा दिया गया है जिससे पनका,पनिका समाज में सरकार के प्रति विश्वास बढ़ा है।

इस दौरान पनका,पनिका समाज संघर्ष समिति के सक्रिय कार्यकर्ता नोखे दास सोनवानी,धनंजय बघेल, राकेश धार्वैया,मधुर धनंजय सहित और भी सदस्य उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment