दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला पनका,पनिका समाज संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल मंडला ने जिला सभागार पहुंचकर अनुसूचित जनजाति आयोग सदस्य अनंत नायक से मुलाकात कर उनके हाथों मध्यप्रदेश शासन के नाम 14 फरवरी को ज्ञापन सौंपा है। समाज की ओर से पी.डी.खैरवार ने जानकारी दी है,कि पनिका जाति पर 1971 से लगाए गये क्षेत्रीय बंधन को हटाए जाने की वर्षों पुरानी लंबित मांग को जल्द ही पूरा कराये जाने की मांग को लेकर सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा गया है। प्राप्त मांगपत्र के संबंध में केंद्र सरकार के द्वारा प्राप्त होने वाले दिशा निर्देशों के अनुसार कार्यवाही किये जाने का आस्वासन भी श्री नायक के द्वारा दिया गया है जिससे पनका,पनिका समाज में सरकार के प्रति विश्वास बढ़ा है।
इस दौरान पनका,पनिका समाज संघर्ष समिति के सक्रिय कार्यकर्ता नोखे दास सोनवानी,धनंजय बघेल, राकेश धार्वैया,मधुर धनंजय सहित और भी सदस्य उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment