धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मंगलवार का दिन भगवान हनुमान को समर्पित है और इस दिन पूरे विधि-विधान के साथ उनका पूजन किया जाता है. कहते हैं कि जिस भक्त पर हनुमान जी की कृपा होती है उसे कोई परेशानी या संकट छू भी नहीं पाते. ज्योतिष शास्त्र में भी मंगलवार की पूजा के साथ ही कुछ उपाय बताए गए हैं जो कि व्यक्ति की जिंदगी में बड़ा बदलाव ला सकते हैं. अगर आप जीवन में कुछ समस्याओं का सामना कर रहे हैं या फिर आपका कोई महत्वपूर्ण कार्य बनते-बनते बिगड़ रहा है तो मंगलवार के दिन कुछ विशेष उपाय जरूर अपनाएं. आइए जानते हैं मंगलवार के दिन कौन से उपाय अपनाने से आपको लाभ मिलेगा.
मंगलवार के उपाय
- अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में शनि की महादशा चल रही है तो शनि की कुदृष्टि के कारण उसके बनते कार्य अटकने लगेंगे. ऐसे में मंगलवार के दिन तुलसी के 108 पत्ते लें और उन पर पीले चंदन से राम लिखें. फिर इन पत्तों की माला बनाकर हनुमान जी को पहना दें. इससे शनि दोष का प्रभाव काफी हद तक कम होने लगता है.
- कई बार मनुष्य बिना वजह परेशानियों में घिरा रहता है और चाहकर भी उनसे छुटकारा नहीं मिल पाता. इसके अलए मंगलवार के दिन सुबह उठकर स्नान आदि करें और फिर हनुमान जी के मंदिर में जाकर उनका पूजन करें. इस दिन हनुमान जी को फूलों की माला अर्पित करें और चमेली का तेल का दीपक जलाएं. मंदिर में बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करें. इससे आपके जीवन में आ रहे कष्ट दूर होंगे.
- अकाल मृत्यु के भय से बचने के लिए मंगलवार के दिन हनुमान जी के मंदिर में जाएं और उन्हें सिंदूर लगाएं. फिर उन्हें गुलाब के फूलों की माला अर्पित करें और सुंदरकांड का पाठ करें. इस उपाय को 11 मंगलवार तक अपनाने से अकाल मृत्यु का भय दूर हो जाता है.
- यदि कोई व्यक्ति आर्थिक संकटों से जूझ रहा है तो लाख कोशिशों के बाद भी उससे छुटकारा नहीं पा रहा तो उसे मंगलवार के दिन बंदरों को केले, गुड़, चने और मुंगफली खिलानी चाहिए. यदि मंगलवार के दिन रास्ते में कोई भिखारी मिले तो उसे भोजन अवश्य करवाएं.
No comments:
Post a Comment