रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले के अंतर्गत आने वाला थाना मोहगांव के अंतर्गत चौकी चाबी के प्रभारी जगदीश पन्द्रो के खिलाफ सुबह से सैंकड़ों की संख्या ग्रामीणों जब हल्ला बोल कर दिया ये कैसी वर्दी और कैसी हमदर्दी जिले की पुलिस व्यवस्था चरमरा गई है जिले के केवल पुलिस प्रशासन द्वारा अबैध वसूली माफियाओं को संरक्षण खुलेआम दिया जा रहा है और जिस कारण माफिया राज चल रहा है आज जिले में बेलगाम पुलिस प्रशासन हो चुका है केवल ये जुआ, सट्टा अबैध शराब, रेत जैसे लोगों को संरक्षण दे रहे है और भोलेभाले ग्रामीणों के साथ ये अपनी वर्दी का रौब झड़ते नजर आते है जो इनकी इज्जत करता है उनको ये वर्दी का भय दिखाते नजर आते है और उनसे पैसो की डिमांड तो फैशन हो गया जगह जगह हेलमेट, कागजात के नाम पर रोज नगर के वाहर अबैध वसूली करते देखा जा सकता है और केवल इन्हें मोटरसाइकिल चालक की ही गलती नजर आती है इनके सामने ऑटो में ओवर लोड सवारी बस ओवर लोड सब निकल रहे है पर इन्हें अभयदान दे रहे क्योंकि इसके पीछे की वजय किसी से छिपी नही है ये केवल उसी तरफ नही देखते है जहाँ पर इन्हें भरपूर नज़राना हपत्ते महीना के रूप में मिलता रहता है।
वही जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत डांडिया के सरपंच पति के साथ चौकी प्रभारी ने बत्तमीजी की और जबरन इन्हें चौकी में लाकर बैठाया गया गाली गलौच के साथ साथ मारपीट भी की गई जिसकी ग्राम वासियो को इस बात की भनक लगी तो सेकड़ो ग्राम वासी अभी चौकी चाबी का घेराव कर दिया इन दिनों क्षेत्र में सुर्ख़ियो में हैं इन पर आरोप है कि रात होते ही जनाब शराब में मदहोश हो कर खुद कानून बन जाते है बीती रात भी कुछ ऐसा ही हुआ । उन्होंने ग्राम अंडीया के सरपंच के पति को ही उठा लिया जिनका कुसूर बस इतना ही था कि वो चाबी से रामधुन करके अपने साथियों के साथ घर जाते वक्त चाबी के उपका चौराहे में अपनी कार को रोक कर नल में पानी पी रहे थे और मौके पर चौकी प्रभारी जी पहुँच गए फिर नसे में चूर चौकी प्रभारी ने खुले के अपनी वर्दी का रौब दिखाया उन के साथ बत्तमीजी करते हुए मारपीट की और इन्हें चौकी में ले जा कर उन्हें काफी समय तक तंग किया।
जिसकी जानकारी सुबह जब ग्राम वासियो को इस बात की भनक लगी तो सेकड़ो ग्रामवासी चौकी चाबी का घेराव कर दिया और नारे बाजी की आक्रोशित ग्रामीणों ने चौकी के सामने हल्ला बोल कर दिया जमकर नारे बाजी की इन्हें आक्रोशित देख मौके मै अनुविभागीय अधिकारी थाना से पुलिस बल मोके में पहुँचा और लोगो को समझाया पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के समझाने को चौकी प्रभारी के ऊपर कार्यवाही किये जाने के बाद आक्रोशित जनता ने माना।
मौके में पहुँच कर Sdop निवास आकांशा परस्ते ने मामले का सज्ञान लिया और चौकी प्रभारी जगदीश पन्द्रो को लाइन अटेच कर घटना की जांच का आस्वासन दिया की सख्त से सख्त कार्यवाही करते जांच की जावेंगी।
इनका कहना है कि..
हम सरपँच पति डांडिया रात को कार्यक्रम से अपने साथियों के साथ घर जा रहे थे हम चौराहे में रुक कर नल से पानी पी रहे थे और मेरे कुछ साथी पीछे आ रहे थे जिनका हम इंतजार कर रहे थे तो चौकी प्रभारी ओर उनके साथ कुछ पुलिस वाले आये और पूछताछ करते हुए गाली गलौच करने लग़े और मुझे चौकी ले गए वही गंदी गंदी गाली दी और मारपीट करने लगे चौकी प्रभारी शराब के नशे में थे।
सरपंच पति अन्डिया मोहगांव
पीड़ित
चौकी प्रभारी से नाराज ग्रामीणों ने चौकी में आकर चौकी प्रभारी पर कार्यवाही को लेकर इकठ्ठा हुए थे उनकी मांग थी कि चौकी प्रभारी शराब के नशे में कुछ लोगो के साथ बत्तमीजी की है, हमने मौके में पहुँच कर घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक मंडला को दे दी है और तत्काल चौकी प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया है और मामले की जांच कि जायेगी।
आकांशा परस्ते
Sdop निवास
No comments:
Post a Comment