दृष्टि बाधित बच्चों को प्रशिक्षण के बाद शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हेतु सहयोगी उपकरण वितरित - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Sunday, February 12, 2023

दृष्टि बाधित बच्चों को प्रशिक्षण के बाद शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हेतु सहयोगी उपकरण वितरित



 

मण्डला 12 फरवरी 2023

                जिला मुख्यालय में लेप्रा सोसाइटी (साइट सेवर्स इंडिया) के समावेशी शिक्षा परियोजना के अंतर्गत शिक्षा विभाग के सर्व शिक्षा अभियान व समग्र शिक्षा अभियान के संयुक्त तत्वाधान में मंडला जिले के 9 विकासखंडों की शासकीय शालाओं में कक्षा 1 से 12 तक अध्यनरत दिव्यांग बच्चों के लिए 6 दिवसीय रहवासी प्रशिक्षण कार्यशाला का होटल आशीर्वाद में 7 फरवरी से 12 फरवरी तक आयोजन किया गया। इस 6 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में कक्षा 1 से 3 में अध्यनरत बच्चों को ब्रेल प्रशिक्षण, कक्षा 4 से 5 में अध्यनरत बच्चों को डेजी प्लेयर प्रशिक्षण, कक्षा 6 से 8 में अध्यनरत बच्चों को स्मार्ट फोन प्रशिक्षण व कक्षा 9 से 12 में अध्यनरत बच्चों को लैपटॉप पर प्रशिक्षण के साथ उन्हें उपकरण के विषय में विस्तृत जानकारी देकर उपकरण वितरित भी किए गए। इस कार्यशाला को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य दिव्यांग बच्चों को आज की टेक्नोलॉजी के युग में तकनीकी शिक्षा के साथ उनके उपयुक्त सहायक उपकरणों में प्रशिक्षित करते हुए उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ना था जिससे बच्चों का कौशल विकास हो सके। इस प्रशिक्षण कार्यशाला के अंतिम दिवस पर मुख्य अतिथि जिला शिक्षा केंद्र के एपीसी के.के. उपाध्याय एवं हीरेंद्र वर्मा द्वारा बच्चों को उपकरण वितरित किया गया। इस कार्यशाला में डेजी प्लेयर व स्मार्ट फोन प्रशिक्षण हेतु विशेष प्रशिक्षक के रूप में भोपाल संतोष खरे व ब्रेल प्रशिक्षण हेतु दिल्ली संदेश कपूर उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment