मण्डला 21 फरवरी 2023
जिला योजना भवन में
आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर हर्षिका सिंह ने आवेदकों की समस्याएं सुनी। संपन्न
हुई जनसुनवाई में 71 आवेदकों ने अपनी
समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए। जनसुनवाई में एडीएम मीना मसराम तथा
संबंधित विभागों के जिलाधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर हर्षिका सिंह ने सभी आवेदकों
की समस्याओं को सुनते हुए उनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
आज सम्पन्न हुई जनसुनवाई
में ग्राम मांद निवासी राजकुमार नंदा ने मछुआ समिति, ग्राम
पाठासिहोरा निवासी सुनंदा यादव ने बीपीएल, ग्राम खाम्ही
निवासी नारायण सिंह ने पट्टा, ग्राम रतनपुर निवासी
सुखलाल धूमकेती ने पोषक ग्राम की सूची में नाम जोड़ने, नैनपुर निवासी
शंकर खंडेलवाल ने अवैध निर्माण के संबंध में आवेदन दिए गए। इसके साथ ही जनसुनवाई
में अगल-अलग विषयों से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए गए।
No comments:
Post a Comment