मण्डला 21 फरवरी 2023
जिले में गत वर्ष 21100 किसानों में गेहूं विक्रय हेतु पंजीयन कराया था। रबी विपणन
वर्ष 2023-24 में गेहूं, चना मसूर एवं
सरसों के पंजीयन का कार्य जिले के 36 विभिन्न पंजीयन
केन्द्रों पर किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त 25 विभिन्न सीएससी
सेंटरों पर भी पंजीयन का कार्य कराया जा रहा है। शासन द्वारा पंजीयन का कार्य 25 फरवरी 2023 तक की अवधि नियत की गई है। जिले में अभी तक
3728 किसानों ने ही पंजीयन कराये हैं। जिला प्रशासन द्वारा
किसानों से समय रहते पंजीयन कराने की अपील की गई है ताकि अन्तिम समय में असुविधा न
रहे।
No comments:
Post a Comment