स्वास्थ्य शिविर में 206 मरीजों का हुआ जाँच व उपचार - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Tuesday, February 21, 2023

स्वास्थ्य शिविर में 206 मरीजों का हुआ जाँच व उपचार

मण्डला 21 फरवरी 2023



                राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन वर्ष में 2 बार किया जाता है, जिसमें जन समुदाय को स्वास्थ्य प्रदायगी तथा रोग नियंत्रण के साथ-साथ बीमारियों से बचाव एवं वेलनेस संबंधी गतिविधियों की जानकारी प्रदाय की जाती है। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन 20 फरवरी से 25 फरवरी 2023 तक शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मण्डला में किया जा रहा है। इस शिविर में 206 मरीजों का जांच व उपचार किया गया। शिविर में मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण, परामर्श, जांच, उपचार एवं दवा वितरण किया जा रहा है। शिविर में स्वास्थ्य सुविधाओं के दृष्टि से महिला चिकित्सा संबंधी, शिशु रोग से संबंधी, परिवार नियोजन एवं परामर्श, असंचारी रोग एन.सी.डी., सर्वाइकल कैंसर, मानसिक स्वास्थ्य सेवायें, फिज्योथेरिपी एवं वृद्धजन स्वास्थ्य सेवायें संचारी रोग टीबी, नेत्र रोग, दन्त रोग सेवायें तथा स्वास्थ्य के रिकार्ड हेतु आभा आईडी का निर्माण किया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment