स्वतंत्रता संग्राम में जनजाति नायकों के योगदान पर कार्यक्रम आयोजित - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Tuesday, February 21, 2023

स्वतंत्रता संग्राम में जनजाति नायकों के योगदान पर कार्यक्रम आयोजित

मण्डला 21 फरवरी 2023



                राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के निर्देशानुसार शासकीय महाविद्यालय अंजनिया में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वतंत्रता संग्राम में जनजाति नायकों के योगदान विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। राजकुमार सिंगोर द्वारा कार्यक्रम की प्रस्तावना एवं उद्देश्य पर प्रकाश डाला गया। सोनू मरावी द्वारा जननायकों का परिचय प्रस्तुत करते हुए उनके द्वारा किए गए बलिदान से विद्यार्थियों को परिचित कराया गया। रोहिणी प्रसाद शुक्ला द्वारा संघर्ष से सृजन तक पुस्तक में उल्लेखित जननायकों का परिचय प्रस्तुत किया गया एवं आजादी का अमृत महोत्सव गीत का गायन किया गया। प्रभारी प्राचार्य डॉ. नवीन कुमार हरदहा द्वारा स्वतंत्रता संग्राम में जनजाति नायकों की भूमिका के साथ स्थानीय नायकों का परिचय प्रस्तुत किया गया। साथ ही आर.आर.आर. फिल्म विडियो का प्रदर्शन एवं राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में डॉ. घनश्याम झारिया, डॉ. शोभना पटेल, प्रशांत यादव, डॉ. गरिमा छाबड़ा, विजित कुमार मेश्राम, संदीप चौरसिया, संतोष नंदा एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment