पैंगोलिन शल्कों की अवैध तस्करी करते 02 व्यक्ति गिरफ्तार, एक फरार... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Tuesday, February 21, 2023

पैंगोलिन शल्कों की अवैध तस्करी करते 02 व्यक्ति गिरफ्तार, एक फरार...


रेवांचल टाईम्स - मंडला के कान्हा क्षेत्रसंचालक एस. के. सिंह, संयुक्त संचालक एन. एस. यादव एवं सहायक संचालक अजय ठाकुर के कुशल मार्गदर्शन में परिक्षेत्र अधिकारी  गढ़ी द्वारा टीम बनाकर भारतीय वन्यप्राणी  सरक्षण   अधिनियम 1972की अनुसूची I में अधिसूचित वन्यप्राणी पैंगोलिन के शल्कों की तस्करी करते एक व्यक्ति राजेन्द्र वल्द बिहारी कुडे़ला निवासी को रविवार शाम पाण्डुतला आर टी ओ बैरियर पर पकड़ा तथा पूछताछ की गई। उसने बताया कि अनिल वल्द प्रेमसिंह मरकाम से सम्पर्क करने पश्चात यह सामग्री उसे रोहित वल्द गांधी चैहान से गुदमा में प्राप्त की एवं एवज में 9500/- रूपये दिए। कार्यवाही के दौरान ग्राम बैगाटोला संतापुर में स्थित अनिल वल्द प्रेमसिंह के मकान पर जब वन विभाग की टीम पहंुची तो फरार आरोपी की पत्नि रजनी मरकाम से पूछताछ की गईं। तत्पश्चात उसने 9000 रू राशि नगद एवं 02 नग क्लच वायर स्वतः टीम को सौंपा एवम 500 रु रोहित को देना स्वीकार किया। उक्त प्रकरण का मुख्य आरोपी अनिल वल्द प्रेमसिंह फरार है जिसे पकड़ने की कार्यवाही की जा रही है . गिरफ्तार दोनो अपराधियों को माननीय प्रथम श्रेणी न्यायालय बैहर में प्रस्तुत किया गया जहा से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।इस कार्यवाही में परिक्षेत्र अधिकारी गढ़ी बफर जोन गुरूदयाल साहू, भैसनघाट कोर कैलाश बामनिया, परिक्षेत्र सहायक गढ़ी राजकृष्ण मरावी, वनरक्षक सतीश सरौते, सुशील कुमार अग्निहोत्री, गौरिनन्दिनी मसराम  एवं उनकी टीम का विशेष सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment