रेवांचल टाइम्स केवलारी- जल भोक्ता संस्था क्षेत्र छिंदा के किसानों ने आज कलेक्टर सिवनी के नाम स्थानीय प्रशासन को ज्ञापन देते हुए चेतावनी दी है कि आगामी 3 दिन के अंदर यदि छींदा टेल क्षेत्र के गांवो में खेतों मे लगी गेहूं की फसल में तीसरा पानी नहीं पहुंचा तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। क्षेत्रीय जनपद सदस्य मुकेश सिंह राजपूत , गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के नेता मेहरू सिंह, जल उपभोक्ता संस्था छींदा के पूर्व उपाध्यक्ष प्रहलाद सिंह ठाकुर पुत्तर्रा सहित सैकड़ों किसानों ने आज 11 फरवरी 2023 को संजय सरोवर परियोजना भीमगढ़ बांध बायी तट कैनाल के छींदा क्षेत्र के गांव पुत्तर्रा, डूंगारिया, कोहका, रायखेड़ा, चांदनखेड़ा, गुबारिया, तिंदुआ से लेकर छींदा क्षेत्र में तीसरा पानी नही पहुंचा। अनेकों मर्तबा एसडीओ एलबीसी, एवं कार्यपालन यंत्री डेम डिवीजन ने दस फरवरी तक पानी देने का आश्वासन दिया था। इस क्षेत्र के किसान लगातार पानी के लिए आंदोलन करते आ रहे हैं। 12 दिसंबर 2023 को भी अनशन किया 17 जनवरी 2023 को अनशन किया गया था जब पानी मिला था आज फिर वही परिस्थिति निर्मित हो गई कि तीसरे पानी के लिए किसानों को फिर आंदोलन की राह पकड़ने पड़ी है। किसानों ने अपने ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया है कि क्षेत्रीय विधायक राकेश पाल ने विकास यात्रा के दौरान खुले मंच से बोला था कि 8 से 11 फरवरी के मध्य क्षेत्र मे पानी पहुंच जाएगा लेकिन सारी बातें झूठी हो रही है और किसानों के साथ पूरी तरह से छलावा किया जा रहा है। किसानों की फसल सूखने की कगार में है लेकिन आज दिनांक तक कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है और ना ही पानी पहुंचा है पूरी नहरे सूखी पड़ी हुई है। यदि इन गांवो में पानी नहीं पहुंचा तो 14 फरवरी को क्षेत्रीय किसानों के नेतृत्व में उग्र आंदोलन किया जाएगा।
Sunday, February 12, 2023

3 दिन के अंदर पानी नहीं पहुंचा तो होगा उग्र आंदोलन.....
रेवांचल टाइम्स केवलारी- जल भोक्ता संस्था क्षेत्र छिंदा के किसानों ने आज कलेक्टर सिवनी के नाम स्थानीय प्रशासन को ज्ञापन देते हुए चेतावनी दी है कि आगामी 3 दिन के अंदर यदि छींदा टेल क्षेत्र के गांवो में खेतों मे लगी गेहूं की फसल में तीसरा पानी नहीं पहुंचा तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। क्षेत्रीय जनपद सदस्य मुकेश सिंह राजपूत , गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के नेता मेहरू सिंह, जल उपभोक्ता संस्था छींदा के पूर्व उपाध्यक्ष प्रहलाद सिंह ठाकुर पुत्तर्रा सहित सैकड़ों किसानों ने आज 11 फरवरी 2023 को संजय सरोवर परियोजना भीमगढ़ बांध बायी तट कैनाल के छींदा क्षेत्र के गांव पुत्तर्रा, डूंगारिया, कोहका, रायखेड़ा, चांदनखेड़ा, गुबारिया, तिंदुआ से लेकर छींदा क्षेत्र में तीसरा पानी नही पहुंचा। अनेकों मर्तबा एसडीओ एलबीसी, एवं कार्यपालन यंत्री डेम डिवीजन ने दस फरवरी तक पानी देने का आश्वासन दिया था। इस क्षेत्र के किसान लगातार पानी के लिए आंदोलन करते आ रहे हैं। 12 दिसंबर 2023 को भी अनशन किया 17 जनवरी 2023 को अनशन किया गया था जब पानी मिला था आज फिर वही परिस्थिति निर्मित हो गई कि तीसरे पानी के लिए किसानों को फिर आंदोलन की राह पकड़ने पड़ी है। किसानों ने अपने ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया है कि क्षेत्रीय विधायक राकेश पाल ने विकास यात्रा के दौरान खुले मंच से बोला था कि 8 से 11 फरवरी के मध्य क्षेत्र मे पानी पहुंच जाएगा लेकिन सारी बातें झूठी हो रही है और किसानों के साथ पूरी तरह से छलावा किया जा रहा है। किसानों की फसल सूखने की कगार में है लेकिन आज दिनांक तक कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है और ना ही पानी पहुंचा है पूरी नहरे सूखी पड़ी हुई है। यदि इन गांवो में पानी नहीं पहुंचा तो 14 फरवरी को क्षेत्रीय किसानों के नेतृत्व में उग्र आंदोलन किया जाएगा।
Tags
# adivasai-jila mandla
# District Mandla
Share This
About digital bharat
District Mandla
Labels:
adivasai-jila mandla,
District Mandla
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment