रेवांचल टाईम्स - मंडला प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी 15 अप्रेल 2022 को संध्या आरती मंच, श्री सिद्ध घाट रेवा दरबार मण्डला के तत्वावधान में प्रथम बार पुराणों में वर्णित पतित पावनी मां नर्मदा जी की उत्तर वाहिनी परिक्रमा का शुभारंभ किया गया था जिसमें मण्डला के अलावा महाराष्ट्र सिवनी, बालाघाट तथा आसपास के जिलों से श्रद्धालु शामिल हुए थे उसी क्रम को आगे बढ़ाने हेतु 12/02/2023 रविवार को श्री सिद्ध घाट रेवा दरबार मण्डला में बैठक आयोजित की गई जिसमें सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि इस वर्ष भी मैया जी की उत्तर वाहिनी परिक्रमा आयोजित की जाएगी जो चैत्र शुक्ल द्वादशी तदनुसार 02 अप्रेल 2023 दिन रविवार को प्रातः 06 बजे श्री सिद्ध घाट रेवा दरबार मण्डला में मैया जी का पूजन-अर्चन करने के पश्चात जल भरकर पुराने पुल से प्रारंभ की जाएगी और दक्षिण तट कारीकोन तिराहा से होते हुए मानादेही पहुंचेगी जहां पर अल्पाहार होगा और उसके पश्चात यात्रा आगे की ओर प्रस्थान कर तुलसी गौ शाला पहुंचेगी जहां पर जलपान करने के पश्चात यात्रा देवबप्पा आश्रम सुरंग देवरी पहुंचेगी वहां पर सभी यात्रियों का भोजन होगा और अल्प विश्राम के पश्चात यात्रा पुनः प्रारम्भ होकर सहस्त्रधारा में मैया जी को पार कर तट परिवर्तन करते हुए उत्तर तट पहुंचेगी जहां पर भगवान भोलेनाथ को जल चढ़ाया जाएगा और पुनः वहां से जल भरकर यात्रा मण्डला की ओर प्रस्थान कर गोंझी , देवदरा होते हुए नेहरू स्मारक से श्री सिद्ध घाट रेवा दरबार पहुंचेगी जहां पर मैया जी का पूजन-अर्चन कर भगवान भोलेनाथ को जल चढ़ाया जाएगा और सभी को प्रसादी वितरित कर यात्रा को विराम दिया जाएगा ।
परिक्रमा में जाने वाले श्रद्धालुओं को पंजीयन कराना अनिवार्य है जिससे हमें संख्या के आधार पर व्यवस्था बनाने में मदद मिल सके । साथ ही इच्छुक श्रद्धालु अपना नाम मोबाइल नंबर इत्यादि श्री सिद्ध घाट रेवा दरबार मण्डला में संपर्क स्थापित कर पंजीयन करवा सकते हैं।
No comments:
Post a Comment