रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले के विकास खण्ड मोहगांव में कन्या परिसर मोहगांव में 12 वीं कक्षा के छात्राओं का विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान 11 वीं कक्षा के छात्राएं ने विभिन्नसांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोेजन किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य इंजी.अजय शर्मा. ने दीप प्रज्वलित कर किया तथा सभी छात्राएं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि निरन्तर प्रयास कठिन परिश्रम, स्वअनुशासन के माध्यम से ही सफलता प्राप्त की जा सकती है। उन्होनें छात्रों को परीक्षा में धैर्य, लगन, एवं मेहनत के साथ सर्वोतम प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर कक्षा 12वीं के छात्रों की प्रतिभा व प्रदर्शन के आधार पर विभिन्न श्रेणियों के अन्तर्गत कई विजेताओं का चयन किया गया। इस दौरान 11वीं के छात्राएं ने रंगारंग प्रस्तुति का आयोजन किया इस मौके पर 12 कक्षा के शिक्षक मनीष ठाकुर, भगत तेकाम,के. सी. झरिया,हिमांशु राज दुबे,नरेश साहू,अरविन्द छाटा,श्री विजय मरकाम ने सभी छात्रों को शुभकामना देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का संचालन कक्षा 11वीं के ने किया। इस दौरान विद्यालय के सभी अध्यापक- कमलेश झरिया,मिथलेश झरिया,गोविंद झरिया,रंजीत, ललित नंदा, योगेश पदम, ब्रजेश मौजूद रहे।
विशेष योगदान- अधीक्षिका कलावती उर्वे, उमा यादव, शिक्षिका -लवली, प्रतीक्षा राजपूत, रुचि झारिया, फूलमणि वाटे गोमती भावरे ।
No comments:
Post a Comment