मंडला 18 जनवरी 2023
कलेक्टर हर्षिका सिंह ने विभिन्न खेल संगठनों तथा अन्य
गतिविधियों से जुड़े व्यक्तियों की बैठक में कहा कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स में देश
के ख्यातिलब्ध खिलाड़ी शामिल होंगे। यह प्रतियोगिता जिले में खेल स्पिरिट को बढ़ाने
में मददगार साबित होगी। खेलो इंडिया यूथ गेम्स ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को
प्रोत्साहित करेगा। जिला योजना भवन में संपन्न हुई इस बैठक में पुलिस अधीक्षक
यशपाल सिंह राजपूत, अपर कलेक्टर मीना मसराम सहित
संबंधित उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने बताया कि मंडला ज़िले में खेलो इंडिया यूथ गेम्स
के आयोजन के अंतर्गत 2 से 4 फरवरी तक पंजाबी पारंपरिक खेल गटका तथा 8 से 10 फरवरी तक उत्तर-पूर्व के मार्शल आर्ट प्रतिस्पर्धाओं का
आयोजन किया जा रहा है। श्रीमती सिंह ने उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि वे खेलो
इंडिया यूथ गेम्स के लिए जिले में आवश्यक वातावरण तैयार करें। आयोजन में परिवार
सहित शामिल होकर सफल बनाने में सहयोग करें। कलेक्टर ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स के
तहत स्कूल, कॉलेज सहित अन्य संस्थाओं में की जा रही प्रचार-प्रसार
गतिविधियों के संबंध में भी विस्तार से जानकारी देते हुए आयोजनों में सभी से
सहभागिता करने की अपील की।
No comments:
Post a Comment