मंडला 18 जनवरी 2023
कलेक्टर हर्षिका सिंह ने पुलिस लाईन ग्राउंड का निरीक्षण करते हुए आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह के संबंध में
तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कार्यक्रम की गरिमा के अनुरूप मंच
तैयार करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह के लिए सभी आवश्यक तैयारियाँ 24 जनवरी तक पूर्ण करें। मंचासीन अतिथियों के अतिरिक्त गणमान्य नागरिकों, मीडिया तथा कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं के लिए समुचित बैठक
व्यवस्था सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान श्रीमती सिंह ने परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम, झाँकी प्रदर्शन तथा
पार्किंग आदि के संबंध में विस्तृत निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत
ने संबंधित अधिकारियों को सुरक्षा तथा यातायात व्यवस्था के संबंध में आवश्यक
निर्देश दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर मीना मसराम सहित संबंधित विभागों के अधिकारी
उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment