मंडला 18 जनवरी 2023
कलेक्टर हर्षिका सिंह ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स की
तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत, अपर कलेक्टर मीना मसराम, स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ
इंडिया के प्रतिनिधि तथा संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर हर्षिका सिंह ने निर्देशित किया कि खेलो इंडिया यूथ
गेम्स के संबंध में सभी आवश्यक तैयारियां जल्द से जल्द पूर्ण करें। आयोजन के
प्रचार-प्रसार पर विशेष ध्यान दें। इस संबंध में स्कूल, कॉलेज में विभिन्न गतिविधियों का सघन स्तर पर आयोजन करें। उन्होंने खेल
अधिकारी को गटका एवं थांगटा खेलों की थीम पर ब्रांडिंग करने के भी निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि खिलाड़ियों एवं अतिथियों के लिए प्रतियोगिता स्थल एवं आवासीय व्यवस्था
सहित अन्य व्यवस्थाओं में मानकों का पालन करना सुनिश्चित करें। भोजन की गुणवत्ता
सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक स्टॉफ तैनात करें। कलेक्टर हर्षिका सिंह ने आयोजन के
दौरान यातायात,
पार्किंग, विद्युत आपूर्ति, जल व्यवस्था, स्टेडियम सहित अन्य स्थलों पर
एलईडी लगाने, बैठक व्यवस्था सहित अन्य जरूरी विषयों पर चर्चा करते हुए
आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के प्रतिनिधि तथा
संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा दिए गए सुझावों पर भी चर्चा की गई।
No comments:
Post a Comment