मंडला 24 जनवरी 2023
वनमंडल अधिकारी एवं प्रबंध संचालक से प्राप्त जानकारी के
अनुसार वर्ष 2022 में
संग्रहित एवं गोदामीकृत महुआ फूल ’जहां है जैसा है’ के आधार पर वन मंडल अधिकारी एवं प्रबंध संचालक के कार्यालय
सभाकक्ष में 7 फरवरी
2023 को दोपहर 2:30 बजे से नीलाम होगा। उक्त बोली
में अनिवर्तित लॉटो के लिए पुनः 16 फरवरी 2023 को दोपहर 2:30 बजे से नीलाम किया जाएगा।
जगमंडल परिक्षेत्र के अंतर्गत कामता समिति के भंडारण स्थल
महुआ गोदाम ककैया में 9.60, घुघरी परिक्षेत्र के अंतर्गत घुघरी एवं गोरखपुर समिति के
भंडारण स्थल महुआ गोदाम घुघरी में 69.12 तथा सलबाह समिति के भंडारण स्थल महुआ गोदाम परसवाह में 40.10, मोहगांव परिक्षेत्र के अंतर्गत
मोहगांव समिति के भंडारण स्थल महुआ गोदाम मोहगांव में 54.91, बिछिया परिक्षेत्र के अंतर्गत बिछिया एवं
सिमरिया समिति के भंडारण स्थल समूह गोदाम इको सेंटर बिछिया में 42.80, मोतीनाला परिक्षेत्र के अंतर्गत
मोतीनाला समिति के भंडारण स्थल विश्व खाद गोदाम मोतीनाला में 11.30 तथा दाढ़ीभानपुर समिति के
भंडारण स्थल वनोपज गोदाम सुरजपुरा में 12.13, मवई परिक्षेत्र के अंतर्गत मवई समिति के भंडारण स्थल
तेंदूपत्ता गोदाम सह कार्यालय मवई में 24.24 भंडारित मात्रा की नीलामी होगी।
वर्ष 2022 सीजन में संग्रहित एवं भंडारित महुआ फूल के निरीक्षण किए
जाने के लिए वन परिक्षेत्र अधिकारियों वनपाल से मो.नं. 9425850311 पर संपर्क कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment