मंडला 24 जनवरी 2023
कलेक्टर हर्षिका सिंह ने 26 जनवरी को शुष्क दिवस घोषित
करने के आदेश जारी कर दिए हैं। जारी आदेश में उन्होंने कहा है कि मध्यप्रदेश शासन
द्वारा वर्ष 2022-23 की अवधि के लिए देशी मदिरा एवं विदेशी मदिरा की फुटकर
बिक्री की दुकानों के निष्पादन व्यवस्था के लिए प्रकाशित मध्यप्रदेश राजपत्र के
अनुसार घोषित शुष्क दिवसों में से 26 जनवरी 2023 (गणतंत्र दिवस) दिन गुरूवार को जिले की समस्त देशी मदिरा एवं
विदेशी मदिरा दुकानें बन्द रखी जाएं। समस्त आबकारी उपनिरीक्षक यह सुनिश्चित करें
कि 26 जनवरी 2023 (गणतंत्र दिवस) में घोषित शुष्क
दिवस पर जिले में अवैध रूप से मदिरा का आयात, निर्यात, परिवहन, विनिर्माण, संग्रहण, कब्जा, विक्रय इत्यादि न होने पाए।
No comments:
Post a Comment