रेवांचल टाईम्स - आदिवासी बाहुल्य जिला मण्डला को माँ रेवा तीनो और से नगर को अपनी गोद मे रखा हुआ पर कुछ लोग ज्यादा से ज्यादा रुपये कमाने के चक्कर उन्हें दूषित करने में कोई कसर नही छोड़ रहे है।
वही प्रदेश सरकार के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने माँ नर्मदा को जीवन धारा मानते हुए माँ नर्मदा के तटों को सुरक्षित रखने के लिये हर प्रयास कर रहे है यहाँ तक माँ नर्मदा प्रदूषण मुक्त करने के लिए रेत निकासी को प्रतिबंधित कर दिया साथ ही साथ माँ नर्मदा के दोनों तटों से पांच किलोमीटर की दूरी पर देशी विदेशी शराब की दुकानों को बंद करते हुए शराब पीना व बेचना पूर्णतः प्रतिबंधित किया है।
पर आज सत्ता पक्ष और विपक्ष के लोगो के ही द्वारा खुलेआम शराब बेचने के साथ साथ पिलाई जा रही है जब सत्ता पक्ष और विपक्ष के लोग जहाँ दिन के उजाले में मंच में खड़े होकर अबैध शराब अबैध रेत अबैध कारोबारियों के ख़िलाफ़ कार्यवाही करने की बड़ी बड़ी घोषणाएं करते और शाम होते ही सब के सब रेत, शराब, जुआ, सट्टा के कारोबार में लगकर दिन दुगनी रात चौगनी तरक़्क़ी कर रहे है।
वही मंडला नगर उप नगर के दोनों तरफ शराब, रेत, का कारोबार में लिप्त हो जाते है। वही जानकारी के अनुसार अनेक तरह के अवैध कारोबार जनचर्चा का विषय बना हैं, मंडला जिले में शासन-प्रशासन के संरक्षण में ही फल-फूल रहे हैं जिसमें शराब का कारोबार तो पूरे जिले में अन्धाधुन्ध तरीके से नियम कानून को ताक में रखकर भयमुक्त होकर किया जा रहा है । अनेक लोगों का आरोप है कि यह अवैध धन्धा सम्बंधित विभागों की सांठ-गांठ से इस जिले में चल रहा है । गांव हो या शहर हर जगह शराब अवैध तरीके से ज्यादा बिक रही है । मां नर्मदा के किनारे बसे शहर व गांव में शराब का विक्रय प्रतिबंधित होने के बावजूद भी धड़ल्ले से किया जा रहा है । जिला मुख्यालय मण्डला में ही सरेआम शराब बिक रही है ऐसी स्थिति जब जिला मुख्यालय की है जहां पर शराब का बिकना प्रतिबंधित है तो फिर जिले के अन्य क्षेत्रों में अवैध तरीके से शराब का अवैध कारोबार पूरी जोरों के साथ चल रहा है । यह अनुमान लगाया जा सकता है कि गांव-गांव शहर-शहर शराब बिक रही है और निर्धारित कीमत से ज्यादा में शराब बिक रही है सिर्फ कच्ची शराब की धरपकड़ कभी-कभार की जा रही है, देशी-विदेशी शराब जिसका कारोबार जबरदस्त तरीके से फैला हुआ है इसे नियंत्रित करने की कार्यवाही नहीं की जा रही है जिन्हें शराब का ठेका मिला है वे अपने-अपने क्षेत्र में अवैध कारोबारियों से सांठ-गांठ करके शराब का विक्रय अवैध तरीके से करा रहे हैं । सम्बंधित विभाग और पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी पूरी तरह अवैध कारोबार को बंद कराने के लिए परिणामकारी कार्यवाही नहीं कर रहे हैं । जनापेक्षा जताई गई है कि पूरे जिले में शराब के अवैध कारोबार को पूरी तरह बंद किया जाये ।
No comments:
Post a Comment