चार नाबालिग एवं एक बालिका को बिछिया पुलिस ने किया दस्तयाब - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Sunday, January 29, 2023

चार नाबालिग एवं एक बालिका को बिछिया पुलिस ने किया दस्तयाब



रेवांचल टाइम्स बिछिया - मध्यप्रदेश शासन द्वारा वर्तमान में ऑपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है जिसमें अधिक से अधिक नाबालिक बालक बालिकाओं को दस्तयाब करने हेतु प्रयास किए जा रहे हैं श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मंडला श्री यशपाल सिंह राजपूत द्वारा सभी थाना प्रभारी को ऑपरेशन मुस्कान में अधिक से अधिक बालक बालिकाओं को दस्तयाब करने हेतु विशेष निर्देश दिए गए है इसी तारतम मैं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय मंडला एवं एसडीओपी महोदय बिछिया के निर्देशन में थाना प्रभारी बिछिया के नेतृत्व में दो टीमें अन्य राज्य एवं जिले में रवाना की गई जो टीम दिनांक 29 /1/ 2023 को वापस आई टीम द्वारा केरल राज्य के मुन्नार, राजाकड ,इडुक्की, एवं कोको से कुल 4 नाबालिग एवं एक बालिक बालिकाओं को दस्तयाब कर थाना बिछिया लेकर आए जो थाना बिछिया के अपराध क्रमांक 121/23 धारा 363 भादवि क़ि गुम इंसानअपहर्ता उम्र 16 साल निवासी खमरोटी को दिनांक 28 /1/23 को केरल राज्य से अपराध क्रमांक 430/22 भादवी क़ि गुम इंसान अपहर्ता उम्र 16 वर्ष निवासी ग्राम रूसा को दिनांक 26/1/23 को केरल राज्य से ! अपराध क्रमांक 418/22 धारा 363 भादवि क़ि गुम इंसान अपहर्ता उम्र 16 वर्ष निवासी ग्राम गुडली को दिनांक 28 /1/23 को केरल राज्य से !अपराध क्रमांक 34/ 23  धारा 363 भादवि की गुम इंसान अपहर्ता उम्र 16 वर्ष निवासी मानेगांव  को दिनांक 29/1/23 को ग्राम कोको  एवं गुम इंसान 99/22 उम्र 19 वर्ष निवासी गोऽट को दिनांक 27/1/23 को केरल राज्य से दस्तयाब किया गया सभी गुम इंसान अपहर्ताओं को थाना बिछिया लाकर परिजनों के सुपुर्द किया गया 

कार्यवाही में थाना प्रभारी बिछिया खेम सिंह पेंद्रो उप निरीक्षक बबीता पहाड़े सहायक उपनिरीक्षक धनपाल बिसेन हुकुमचंद उईके, आरक्षक अरविंद बर्मन , रजनीकांत पलाश पटेल नवीन ,महिला आरक्षक सुलोचना सैनिक महावीर साइबर सेल से आर. सुरेश  एवं आरक्षक सूर्यचंद्र का विशेष योगदान रहा,

No comments:

Post a Comment