रेवांचल टाइम्स मंडला/नारायणगंज - विस्थापन, पलायन और बेरोजगारी मुक्त मंडला का संकल्प लेकर जन विकास यात्रा आज नारायणगंज से दोपहर 2 बजे से शुरू होगा।इस यात्रा के चार पङाव कालपी,बीजाडांडी, डोभी और एकता मार्केट के बाद 3 फरवरी को कमिश्नर कार्यालय पहुंचेगा ।मंडला क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर निकलने वाली जन विकास यात्रा को बरगी बांध लिफ्ट सिंचाई अभियान बीजाडांडी , चुटका परमाणु विरोधी संघर्ष समिति,बरगी बांध विस्थापित एवं प्रभावित संघ,नर्मदा जल लाओ विकास समिति निवास, बसनिया(ओढारी) बांध विरोधी संघर्ष समिति आदि जनसंगठनों और क्षेत्रीय समुदायों ने समर्थन किया है। यात्रा के पहले दिन विजय पंडा भारत जन आंदोलन छत्तीसगढ,एडवोकेट अनिल गर्ग जंगल जमीन के अध्येता बैतुल, गुलाब सिंह मरदरिया आदिवासी महापंचायत,राज कुमार सिन्हा नर्मदा बचाओ आंदोलन, दिनेश यादव संगठन प्रभारी मंडला,राकेश तिवारी कांग्रेस अध्यक्ष मंडला,सुकृति भूषण जैन,गुलाब उईके आदि शामिल होने नारायणगंज आएंगे। डॉ अशोक मर्सकोले ने बताया कि निवास विधान सभा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओ को लेकर सदन में आवाज उठाने के बाद भी निराकरण नहीं होने कि दिशा में अब सङकों पर संघर्ष होगा।ज्ञात हो कि निवास विधान सभा में बरगी बांध और मनेरी औद्योगिक क्षेत्र का विस्थापन और अब चुटका परमाणु संयंत्र, बसनिया बांध एवं दलपत शाह अभ्यारण्य प्रस्तावित हो गया है।बरगी बांध से लिफ्ट सिंचाई योजना की मांग को लेकर जमठार क्षेत्र बीजाडांडी के लोग कई वर्षो से संघर्ष कर रहे हैं परन्तु नर्मदा घाटी विकास विभाग जलाशय से पानी देने से असमर्थता बता देता है।मंडला- जबलपुर मार्ग का इंतजार अंतहीन हो गया है।
Sunday, January 29, 2023

नारायणगंज से जन विकास यात्रा आज
Tags
# india
# madhya madhya pradesh
# mandla
# Top
Share This
About digital bharat
Top
Labels:
india,
madhya madhya pradesh,
mandla,
Top
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment