राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया.... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Sunday, January 29, 2023

राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया....

 



रेवांचल टाइम्स:- भारत मे राष्ट्रीय मतदाता दिवस हर वर्ष 25 जनवरी को मनाया जाता हैं यह दिवस भारत के प्रत्येक नागरिक के लिये अहम है।इस दिन भारत के प्रत्येक नागरिक को अपने राष्ट्र के प्रत्येक चुनाव में भागीदारी की शपथ लेनी चाहिये,क्योंकि भारत के प्रत्येक व्यक्ति का वोट ही देश के भावी भविष्य की नींव रखता हैं ।भारत मे जितने भी चुनाव होते हैं।उनको निष्पक्ष से संपन्न कराने की जिम्मेदारी भारत के निर्वाचन आयोग की होती हैं।भारत निर्वाचन आयोग का गठन भारतीय संविधान के लागू होने से 1 दिन पहले 25 जनवरी 1950 को हुआ था।क्योंकि 26 जनवरी 1950 को भारत एक गणतांत्रिक देश बनने वाला था और भारत मे लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं से चुनाव कराने के लिये निर्वाचन आयोग का गठन जरूरी था इसलिये 25 जनवरी 1950 को भारत निर्वाचन आयोग का गठन हुआ।इसलिये प्रतिवर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है।

                इसी तारतम्य में आज 25 जनवरी को शास.उच्च.माध्य.विद्यालय गंगेरुआ के प्रांगण में राष्ट्रीय मतदाता दिवस संस्था प्रमुख जी.पी.अग्रवाल की उपस्थिति  में मनाया गया।इस अवसर पर बीएलओ बूथ क्रमांक 291 महानंद हरिनखेड़े तथा बीएलओ बूथ क्रमांक 292 हेमराज शरणागत द्वारा उपस्थित सभी मतदाताओं को शपथ दिलाई गई।महानंद हरिनखेड़े तथा हेमराज शरणागत  द्वारा कहा गया कि निर्वाचन की गरिमा को अग्रणी रखते हुये निर्भीक होकर धर्म,वर्ग,जाति, समुदाय अथवा किसी भी अन्य प्रलोभन से प्रभावित हुये बिना मतदान करना चाहिये तथा मतदान के प्रति अधिक से अधिक मतदाताओं को जागरूक करना चाहिये।

              इस अवसर पर मुख्यरूप से संस्था प्रमुख जी पी अग्रवाल, बीएलओ महानंद हरिनखेड़े, बीएलओ हेमराज शरणागत, एस के चौरसिया,पी सी गोदुडे पीतम सिंह बघेल,पी सी भलावी,दिनेश गड़पाल,उषा साहू,पी के कटरे,संजय टेम्भरे,निशा तामेश्वर,आर आर दूर्वे,ए के गजभिये,एन आर राणा,रविन्द्र कुमार पटले, संतोष ठाकुर,रितेश ऐडे, एन के बोरकर,सी के उइके,पूजा शाक्य,प्रभा बिसेन,ड़ी भगत,पायल बिसेन,संदीप कटरे, राजेन्द्र कुमार पारधी,ओ पी परिहार,जे टेम्भरे,अनिल  राहंगडाले,एम पंजरिया, रामधन सोनवाने,रजाला अंजुम,रमेश गौतम,आनंद जायसवालसहित समस्त शाला परिवार उपस्थित था।


और अंत मे

लोकतंत्र मजबूत बनाकर,भारत का उत्थान करे।

जाती धर्म की तोड़ दीवारें, आओ हम सब मतदान करे।

चोर उच्चके बाहुबली जो,उनसे हमे न डरना है।

पढ़े लिखे जो सुख दुःख में शामिल ऐसे प्रतिनिधि चुनना है।

गाँव गाँव और शहर शहर में,घर घर जन अभियान करे।

जाती धर्म की तोड़ दीवारें, आओ हम सब मतदान करे।

कोई हम को लालच दे गर,नही जाल में फँसना हैं।

अपनी बुद्धि विवेक से उत्तम निर्णय लेना है।

अमन चैन के फूल खिलाकर,मनमोहन उद्यान करे।

लोकतंत्र मजबूत बनाकर,भारत का उत्थान करे।

जाती धर्म की तोड़ दीवारें, आओ हम सब मतदान करे।

(कविश्री पीयूष कुमार दुवेदी पूतु की कलम से)


रेवांचल टाइम्स से मुकेश जायसवाल की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment