मंडला 3 जनवरी 2023
राज्य शासन गरीब, वंचित, वृद्ध एवं दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए निरंतर प्रयासरत है। जनसुनवाई के
माध्यम से आवेदकों द्वारा बताई जा रही समस्या के जिला प्रशासन द्वारा संज्ञान में
आते ही उन समस्याओं को संवेदनशीलता के साथ दूर करने का प्रयास किया जा रहा है।
मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचे शिवप्रसाद पड़वार पिता सुनादास ने श्रवण यंत्र
प्राप्त करने के संबंध आवेदन दिया और बताया कि 60 प्रतिशत दिव्यांग होने के कारण मुझे सुनने में बहुत परेशानी होती है। मुझे
श्रवण यंत्र प्रदान किया जाए। अपर कलेक्टर मीना मसराम ने सामाजिक न्याय विभाग को
आवेदकों की पात्रता का परीक्षण कर मौके पर ही श्रवण यंत्र प्रदान करने के निर्देश
दिए। श्रवण यंत्र पाकर शिव प्रसाद पड़वार कहते हैं कि समस्या का मौके पर ही निराकरण
हो जाने से मैं बहुत अत्यंत खुश हूं और मैं जिला प्रशासन एवं राज्य शासन के प्रति
धन्यवाद करता हूं।
No comments:
Post a Comment